New Vacancies Delhi: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी(DDA) ने बीते दिनों जूनियर सिविल इंजीनियर, पटवारी, नायब तहसीलदार के साथ कई अन्य पदों पर भर्ती हेतु एडवर्टाइजमेंट नंबर 02/2023 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित पात्रता के अनुसार योग्य है, वे 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, पदों की जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढें। साथ ही लोगों तक फ़ेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करे।
DDA भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख एवं आवेदन शुल्क
DDA द्वारा कुल 687 पदों पर निकली भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई शाम 6 बजे है। परिक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 2 जुलाई है। 1 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पूर्व आधिकारिक वेबसाईट पर एडमिट कार्ड जारी किए जायेगे। सामान्य/OBC/EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है।
जूनियर सिविल इंजीनियर(Junior Civil Engineer) के पद एवं पात्रता
जूनियर सिविल इंजीनियर के कुल 236 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष है। साथ ही अभ्यर्थी द्वारा देश के किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
पटवारी(Patwari) के पद एवं पात्रता
पटवारी के कुल 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री प्राप्त हो।
जूनियर सचिव असिस्टेंट(Junior Secretarial Assistant) के पद एवं पात्रता
जूनियर सचिव असिस्टेंट के कुल 191 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट पास हो एवं हिंदी टाइपिंग की 30 WPM की स्पीड अथवा इंग्लिश टाइपिंग की 35 WPM की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।
नायब तहसीलदार(Naib Tahsildar) के पद एवं पात्रता
नायब तहसीलदार के कुल 04 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त हो।