Nexon की इलेक्ट्रिक और पेट्रोल मे क्या है फर्क? लॉन्ग टर्म मे कौन ज्यादा फायदेमंद?

Electric Vehicles: देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वीइकल की मांग बढ़ रही है, जिस वजह से तमाम ऑटोमोबाइल कम्पनियां इलेक्ट्रिक वीइकल पर ज्यादा ध्यान दे रही है। बीते माह मई 2023 में देशभर में कुल 1,57,330 इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जिसमें से 7,443 पैसेंजर व्हीकल शामिल हैं। हम इन आकड़ों के साथ कुछ तथ्यों के आधार पर यह बताने वाले हैं कि इलेक्ट्रिक वीइकल बेहतर है या पेट्रोल वीइकल?

इलेक्ट्रिक वीइकल मे यह है सबसे बड़ी खामी

इलेक्ट्रिक वीइकल की सबसे बड़ी खामी इसकी कीमत है। अगर Tata Nexon का उदाहरण ले, तो Nexon XM की शुरूआती कीमत 8.90 लाख रुपये है, वही समान माॅडल Nexon EV XM की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है। समान माॅडल होने के बाद भी कीमतों में 7.5 लाख रुपये का अन्तर पेट्रोल वेरिएंट को ही बेहतर बनाता है।

कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर है इलेक्ट्रिक वीइकल की राह में रोड़ा

इलेक्ट्रिक वीइकल अभी शुरूआती दौर में होने के कारण इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है। वर्तमान समय में इंफ्रास्ट्रक्चर में कमजोरी के कारण लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने से हिचकिचा रहे हैं। इलेक्ट्रिक वीइकल की पहली जरूरत इलेक्ट्रिसिटी होती है, जो चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से ही प्राप्त हो सकती है। साथ ही इलेक्ट्रिक वीइकल के सर्विस सेंटरों की भी कमी है।

लॉन्ग टर्म मे फायदेमंद होती है इलेक्ट्रिक गाडिय़ां

अगर लॉन्ग टर्म की बात करे तो Tata की Nexon इलेक्ट्रिक और पेट्रोल विकल्प मे बाजार में मौजूद है। Nexon पेट्रोल से अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर की दूरी भी तय करते हैं, तो महीने में पेट्रोल का खर्च 8,620 रुपये का होता है। एक साल में यह आकड़ा 1,03,440 रुपये हो जाता और 8 साल में यह आकड़ा 8,27,520 रुपये हो जाता है। Nexon EV मे 8 साल का कुल खर्च 1.26 लाख रुपये आता है। इस प्रकार यह साफ़ हो जाता है कि इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्ग टर्म मे ज्यादा फायदेमंद होता है।

Thar 5-door: नए साल की शुरुआत में लॉन्च होगी 5-डोर थार,15 अगस्त को कम्पनी करेगी अनवील

दिवाली से पहले लॉन्च होगी Tata की यह दमदार SUV, ख़त्म होगा Fortuner और Scorpio-N का रोला

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव