OnePlus 12 5G Smartphone: वनप्लस चाइनीज कंपनी अपना नया मॉडल OnePlus 12 5G Smartphone जल्द मार्केट मे लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पहले ही इस नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के बारे मे बताया है । OnePlus 12 5G Smartphone को Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल प्रोसेसर के अलावा Sony के नए कैमरा सेंसर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। अन्य लीक से पता चला है कि OnePlus 12 5G Smartphone सभी फीचर्स के बारे मे भी बताया गया है ।कम्पनी की तरफ से इस फोन को अगले साल की शुरुआत मे लॉन्च होने तक की जानकारी दी है।
OnePlus 12 5G Smartphone features
OnePlus 12 5G Smartphone में Display Mate A+ रेटेड XI ‘ओरिएंटल स्क्रीन’ दी जाएगी, जिसके साथ 2600nits का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर किया गया है। OnePlus 12 5G Smartphone में ग्राहकों को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आपको दिया जाएगा। इस फोन में आपको Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स भी देखने को मिलेगा साथ ही यह डिवाइस ProXOR डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ ऑफर करेगा।
OnePlus 12 5G Smartphone Battery
Oneplus कंपनी अपने OnePlus 12 5G Smartphone को 5400mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसे 1000W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। OnePlus 12 5G Smartphone की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन 50 घंटे तक आपको सर्विस देता रहेगा।
OnePlus 12 5G Smartphone camera
वनप्लस ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में OnePlus 12 के डीटेल्स की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इसके कैमरा सेटअप में Sony के 147-808 प्राइमरी कैमरा सेंसर आपको मिलेगा। इससे पहले नए वनप्लस फ्लैगशिप में 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा ये बात सामने आई है।अन्य लीक्स पर ध्यान दे दो OnePlus 12 के कैमरा सेटअप में 48MP सेंसर, अल्ट्रा- वाइड टेलीफोटो सेंसर के साथ मिलेगा ,जो Sony 1MX581 सेंसर होगा।