Poco M6 pro 5g: अगर आप एक Poco यूजर है और बहुत ही कम बजट मे एक अच्छा 5g स्मार्टफ़ोन खोज रहे हैं तो यह Poco M6 pro 5g smartphone आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। Poco M6 pro 5g स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त फीचर्स और कैमरा क्वालिटी बहुत ही कम दाम में मिल जायेगा। अगर आप Poco M6 pro 5g Smartphone को खरीदने का विचार कर रहे है , तो आप यह आर्टिकल पूरा जरूर देखे। इस आर्टिकल में आपको Poco M6 pro 5g स्मार्टफ़ोन के फीचर्स और price की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Poco M6 pro 5g camera or Features
Poco M6 pro 5g camera: इस स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है। Poco M6 pro 5g स्मार्टफ़ोन मे 50MP का dual AI प्रायमरी camera दिया गया है। साथ ही 2MP का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलता है। इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है,जो कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही जबर्दस्त है। इसमें 64MP, f/1.8, 0.7μm, (4 इन 1: 16MP, 1.4μm), अल्ट्रा-वाइड 8MP, F2.2, 1.12μm, FOV 118° मैक्रो: 2MP के साथ face डिटेक्शन ,ऑटो फोकस, एचडीआर, एआई पोर्ट्रेट मोड ,प्रो मोड, एआई सीन डिटेक्शन, नाइट मोड, शॉर्ट वीडियो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पैनोरमा, एआई वॉटरमार्क, प्रो कलर, टाइम्ड बर्स्ट, टिल्ट शिफ्ट, अल्ट्रा वाइड मोड जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Poco M6 pro 5g Smartphone specifications
Poco M6 pro 5g display : इस स्मार्टफोन में आपको 6.79 इंच की full HD+90Hz adaptiveSync display देखने को मिलती है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ इन-सेल AMOLED डॉट डिस्प्ले भी मिल जाती है। इसके साथ ही रेजोल्यूशन (2400×1080) px, FHD+,Aspect Ratio: 20:9,Pixel Density : 395,Corning GorillaGlass देखने को मिल जाती है।
Poco M6 pro smartphone battery
Poco M6 pro 5g battery: इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का भी ध्यान रखा गया है। 5000mAh, Lithium-ion polymer की बड़ी बैटरी से लैस, Poco M6 pro 5g पूरे दिन की शानदार बैटरी लाइफ का दावा करता है, जिससे आप पूरे दिन वीडियो और गेम का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही 22.5W का फास्ट चार्जिग दिया गया है,जो की 41 मिनट में 100% फोन चार्ज होने का दावा करता है।
Poco M6 pro 5g processor
Poco M6 pro 5g processor: इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी ऑक्टा प्राथमिक क्लॉक स्पीड: 2.2GHz सेकेंडरी क्लॉक स्पीड: 1.7GHz जीपीयू: एड्रेनो 619 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसका स्नैपड्रैगन प्रोसेसर बहुत ही फास्ट और स्मूथ है,जो की एक ही समय में ज्यादा ऐप्स स्क्रोल करने की क्षमता रखता है।
Poco M6 pro 5g price in india
Poco M6 pro 5g price की बात की जाए तो Poco M6 pro 5g स्मार्टफ़ोन का 4gb+128gb स्टोरेज वैरिएंट आप मात्र 11,999 rs में खरीद सकते है। वही इसका 6gb+128gb स्टोरेज वैरिएंट आपको 12,999 rs में मिल जायेगा।