इस इलेक्ट्रिक सायकिल की कीमत में खरीद सकते हैं Brezza, देखे किस वजह से इतना ऊंचा दाम

Lightest Electric Bike: बीते दिनों ऑटोमोबाइल बाजार में Thomus Twinner T11 Pro नामक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गयी है। कई खूबियों से less कार्बन फ्रेम वाला यह बाइक चलाने में बेहद शानदार है और इसकी अधिकतम रफ्तार प्रति घंटे 45 किलोमीटर तक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक मे 1638Wh की बैटरी दी गई है जो स्मार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें रीयर कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Thomus Twinner T11 Pro कीमत

Lightest Electric Bike Price: हाल फ़िलहाल मे लॉन्च हुयी इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत $10,950, जो कि भारतीय रुपये में करीब 8.9 लाख रुपए हैं। ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से इस बाइक को ऑर्डर भी कर सकते हैं। वेरिएंट्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी द्वारा वाइट सेटिन, आइस ब्लू, पेट्रोल ब्लू और ब्लैक सेटिन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

Thomus Twinner T11 Pro Specification

Lightest Electric Bike Specification: Thomus Twinner T11 Pro इलेक्ट्रिक बाइक में ट्रांसवर्स फ्लक्स मोटर दिया गया है, जो कि अधिकतम 70Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 1638Wh की इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो कि अभी तक इलेक्ट्रिक साइकिल में आने वाला सबसे बड़ा मोटर है। बाइक के पिछले पहिए के करीब मोटर को फिट किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 3.6 सेकंड में 0 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Thomus Twinner T11 Pro फीचर्स

Lightest Electric Bike Features: इस पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक में 12-स्पीड का पिनियन गियर-बॉक्स दिया गया गया है, जो कि कंट्रोल यूनिट हेंडलबार के द्वारा गियर को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 32 किलोग्राम है। रात में चलाने मे सुविधा के लिए रियर और फ्रंट साइड में एलईडी लाइट दिया गया है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो बाइक राइडिंग से संबधित तमाम जानकारी प्रदर्शित करता है।

जल्द ही Tata की बेस्टसेलिंग SUV, Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा लॉन्च, यह होंगे अपग्रेड

बिल्ड क्वालिटी मे कोई टक्कर नहीं दे सकता इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को, कई प्रीमियम फीचर्स से लैस

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव