Railway Vacancy: रेल्वे मे सरकारी नौकरी करना युवाओ का सपना होता है। बीते 20 मई को रेल्वे ने विभिन्न पदों पर डिप्लोमा होल्डर्स और ग्रेजुएट युवाओ के लिए भर्ती निकाली है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया(DFCCIL) के माध्यम से 525 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा की गयी है। पदों के अनुसार अलग अलग पात्रता निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए 20 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं। भर्ती से सम्बंधित तिथि, पदानुसार योग्यता एवं आवेदन शुल्क के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
DFCCIL भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख
रेल्वे भर्ती: रेल्वे की भर्ती के लिए आवेदन 20 मई से आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून 2023 है। आवेदन फार्म मे त्रुटि को सही करने के लिए 26 से 30 जून का समय दिया जाएगा। स्टेज I की परीक्षा अगस्त 2023 एवं स्टेज II की परीक्षा दिसंबर 2023 मे आयोजित की जाएगी। वही एप्टीटुड टेस्ट मार्च 2024 मे आयोजित किया जाएगा।
DFCCIL भर्ती से के लिए आवेदन शुल्क एवं आयु सीमा
रेल्वे भर्ती 2023: रेल्वे की इस भर्ती के लिए UR(Gen)/OBC/EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये निर्धारित है। अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है। आयु सीमा की बात करे तो, न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। हालाँकि रेल्वे भर्ती रूल्स के अनुसार विशेष अभ्यर्थियों को विशेष छुट दी जायगी।
DFCCIL भर्ती के पद एवं पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता
Railway Vacancy 2023: DFCCIL द्वारा कुल 525 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें इग्जेक्युटिव(ऑपरेशन & बिजनैस डेवलपमेंट) के 235 पदों के लिए किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। जूनियर इग्जेक्युटिव(सिग्नल & टेलीकम्युनिकेशन) के 148 पदों के लिए कक्षा 10वी एवं ITI मे न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।