RBI New Rule: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही ₹2000 के नोट वापस लेने की घोषणा की है। खबर फैलते ही रोजाना बैंकों में बड़ी मात्रा में ₹2000 के नोट की प्राप्त हो रहे हैं और यह देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने ₹2000 के नोट को बदलवाने के लिए नया नियम लागू किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नागरिकों को अपने पास रखे ₹2000 के नोट बैंक में जमा करवाने और नोट बदलवाने के लिए 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक का समय दिया है। 30 सितंबर तक आप बिना किसी हिचकिचाहट के बैंक में ₹2000 के नोट जमा करवा सकते हैं और उसके बदले नगद पैसा ले सकते हैं लेकिन 30 सितंबर के बाद ₹2000 के नोट बैंक में जमा करवाना अवैध माना जाएगा।
2000 रूपए के नोट बदलवाने पर नया नियम लागू
भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट वापस लेने की घोषणा के बाद एक और नया नियम लागू किया है जिससे उन लोगों को फायदा होगा जिनके पास रखे 2000 के नोट किसी कारणवश फट गए या जल गए हो। कुछ लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि बैंक वाले ₹2000 के फटे या जले हुए नोट वापस लेंगे या नहीं या फिर अगर बैंक 2000 का नोट लेगी तो उसके बदले में आपको कितना पैसा रिटर्न दिया जाएगा। इन सब बातों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक का नया नियम जारी हुआ है। चलिए जानते हैं आपको ₹2000 का नोट बदलवाने पर कितना पैसा वापस मिलेगा।
बैंक आपको 2000 रूपए के कटे फटे नोट लेने से मना नहीं कर सकती
RBI New Rule: अगर आपके पास भी ₹2000 का फटा पुराना नोट रखा होगा तो बैंक आपको वह नोट बदलने से इनकार नहीं कर सकती हैं। अगर आपके पास भी 2000 का फटा या जला हुआ नोट रखा है तो आपको बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है क्योंकि आरबीआई ने नए नियम जारी करते हुए कहा है कि कोई भी बैंक ₹2000 का फटा नोट लेने से मना नहीं करेगी। RBI के नियम के तहत आप बैंक में जाकर अपने फटे पुराने नोट को आसानी से एक्सचेंज कर सकते हैं और उसके बदले में नगदी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि अगर आप बैंक में फटे नोट एक्सचेंज करने जाते हैं तो आपको कितना पैसा वापिस दिया जाएगा।
2000 रूपए का फटा नोट बदलवाने पर कितना पैसा वापिस मिलेंगा
2000rs exchange News: भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह बताया गया है कि ₹2000 के नोट की लंबाई 16.6 cm, चौड़ाई- 6.6 cm और एरिया 109.56 वर्ग सेंटीमीटर होता है। ऐसी स्थिति में जब आप बैंक में पैसा बदलवाने के लिए जाएंगे तो 86 वर्ग सेंटीमीटर का नोट होने पर आपको पूरा पैसा वापस दिया जाएगा। अगर आपके पास ₹2000 का आधा नोट ही है तो आपको सिर्फ आधा पैसा वापस दिया या जाएगा। आप सिर्फ ₹2000 ही नहीं बल्कि किसी भी फटे या जले हुए नोट को बैंक में जाकर एक्सचेंज करवा सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।