June 25, 2024

108MP कैमरा लेकर लॉन्च हुआ Realme का सबसे धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज की कीमत इतनी

Realme 10 Pro Smartphone: REALME के स्मार्टफोन आए दिन चर्चा में आते रहते हैं वजह यह है कि Realme हमेशा बजट में अच्छे कैमरा क्वालिटी और तगड़े प्रोसेसर के साथ अच्छी Display देता है और इसका मुकाबला जाने माने स्माटफोन ब्रांड Redmi के साथ होता है लेकिन इस बार Realme ने Redmi के होश उड़ा दिए हैं। realme 10 Pro को मार्केट में लॉन्च कर दिया है इसमें आपको 108 मेगापिक्सल के तगड़े कैमरे के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और कहीं सारे लेटेस्ट फीचर्स भर भर के देखने को मिलते हैं।

Realme 10 Pro- Specification

Realme जैसे बजट में आने वाले तगड़े फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का DSLR जैसा कैमरा और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6GB और 8GB रैम के दो अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलते हैं और इसमें आपको एक धांसू प्रोसेसर भी दिया गया है जो की Pubg जैसे हाई ग्राफिक गेम को भी आसानी से चला सकता है इसकी कीमत और लेटेस्ट फीचर्स के बारे में जानने के लिए नीचे पूरी खबर पड़े।

Realme 10 pro- camera & display

Realme के इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जहां 108MP का में कैमरा और 2MP+2MP के 2 सपोर्टिव कैमरा के साथ सेल्फी लेने के लिए इसमें आपको सोनी का 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 1080 * 720 रेजोल्यूशन की क्वालिटी में आपकी सेल्फी को रिकॉर्ड करेगा। शादी में 6.75 इंच की IPS LCD डिस्पले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलती है।

Realme 10 pro – battery and ram

5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ इसमें आपको 33W का Realme टर्बो फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है जो आपके स्मार्टफोन को 28 मिनट में 100% चार्ज कर देगा स्मार्टफोन में आपको 10 से 11 घंटे का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में आपको 6GB Ram के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB Ram के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज के दो अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

Realme 10 pro – Power

120Hz की हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले को मक्खन जैसे चलाने के लिए इसमें आपको Octa-core Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है जो की हाई ग्राफिक गेम जैसे Pubg और Free fire को भी आसानी से बिना हैंग हुए आपके स्मार्टफोन में चलाने में मदद करता है।

Realme 10 pro – price

6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट पर की कीमत आपको 18999 देखने को मिलेगी जिस पर 9% का डिस्काउंट और 8GB रैम 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट पर 13% डिस्काउंट देखने को मिलेगा जिसकी कीमत 19,999 है।

मात्र 4.50 लाख के बजट में लॉन्च हुई Maruti की नई Alto k10 कार, 34km माइलेज के साथ खास

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट