July 3, 2024

₹10,000 के बजट में आया Realme का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी में सबसे बेस्ट 

Realme C55 Smartphone : आज के समय में हर किसी व्यक्ति के लिए कम बजट रेंज के भीतर अच्छे स्मार्टफोन को ढूंढना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लगातार कम बजट रेंज के भीतर अच्छी क्वालिटी के साथ तगड़े से तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ‌ कुछ समय पहले ही अपने कैमरा क्वालिटी के लिए दुनिया भर में मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में काफी कम बजट रेंज के भीतर बेहतरीन डिजाइन के साथ Realme C55 Smartphone को लांच किया है, जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है। Realme C55 Smartphone में कई तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है।‌

Realme C55 Smartphone screen and camera

Realme C55 Smartphone की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो की HD होगी।Realme ने इसमें आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी है। इसकी ब्राइटनेस आपको 680 नीड्स देखने को मिल जाएगी। अब आते हैं इसकी कैमरा पर जिसके लिए Realme अपने कमरे के लिए शुरुआत से ही प्रसिद्ध है तो अगर बात करें Realme c55 के कैमरे की तो इसमें अपको dual कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा Realme C55 की main camera 64 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगी और  साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल जाएगा। सेल्फी कैमरा के लिए आपको 8 MP का सेंसर दिया गया है ,जो एक नार्मल रेंज बजट के हिसाब से ठीक है।

Realme C55 Smartphone प्रोसेसर और स्टोरेज

आप कोई भी स्मार्टफोन लीजिए उसमें प्रोसेसर बहुत ही मायने रखती है तो अगर हम बात करें Realme C55 Smartphone के प्रोसेसर की तो इसमें आपको octa core mediatek helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम में अपको UI 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 13 शामिल की गई है। अब आते है Realme C55  के स्टोरेज पर आपको कई वेरिएंट की सुविधा दी गई है जैसे आप 4GB + 64GB ,6GB + 64GB, 6GB+ 128GB, 8GB+128GB और साथ है 8GB+ 256GB  का स्टोरेज दिया गया है। जैसा स्टोरेज वेरिएंट होगा वैसा इसकी प्राइस बढ़ती जाएगी।

Realme C55 Smartphone battery and price

लंबे समय तक use करने के लिए Realme C55 Smartphone में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो लगभग एक चार्ज करने पर 30 घंटे तक चल सकती है ।साथ ही 33 वाट के चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं जो जल्दी चार्ज होने में मदद  करेगी। बात करें  Realme c55 के कीमत की तो यह अभी Realme ने डिस्क्लोज नहीं किया है ।अगर  आप realme C55 ऑनलाइन खरीदते  हैं तो इसमें आपको ढेर सारी ऑफर मिल जाएंगे साथ ही अगर आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसका भुगतान करते हैं तो आपको 10% तक का छूट मिल सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें नो कॉस्ट EMI का भी विकल्प दिया गया है। 439 रुपए per month ईएमआई के साथ भी ले सकते हैं जिसमें जीरो इंटरेस्ट होगा। इसकी कीमत ₹10,000 बताई गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट