Renault Kiger RXT Car Launch : भारतीय मार्केट में हर कोई व्यक्ति अपने लिए सस्ते बजट वाली कार की तलाश कर रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स और अधिक माइलेज देने वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो हाल ही में भारतीय मार्केट में मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपने ग्राहकों के लिए तगड़े फीचर्स के साथ अपनी Renault Kiger RXT Car को लांच किया है। Renault Kiger RXT कार में ग्राहकों को पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कि Renault Kiger RXT Car में ग्राहकों को कौन-कौन से तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Renault Kiger RXT Car का इंजन और माइलेज
Renault Kiger RXT Car के इंजन पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने इस तगड़ी फोर व्हीलर में काफी बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पावरफुल इंजन दिया है। Renault Kiger RXT कार में ग्राहकों को 999CC का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जो की बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है। Renault Kiger RXT Car के इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो कि इस कार को बेहतर बनाता है। Renault Kiger RXT कार के माइलेज पर नजर डाली जाए तो यह तगड़ी फोर व्हीलर आपको 35 Kmpl का शानदार माइलेज देने की क्षमता रखतीं हैं।
Renault Kiger RXT Car में मिलेंगे यह तगड़े फीचर्स
Renault Kiger RXT कार के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो इस तगड़ी फोर व्हीलर में कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आधुनिक फीचर्स और स्मार्ट स्पेसिफिकेशन दिए हैं। Renault Kiger RXT कार का इंजन 3 सिलेंडर के साथ आता है जो कि 96 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और साथ ही 71.01 bhp की पावर भी जनरेट करने में सक्षम है। Renault Kiger RXT कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस तगड़ी फोर व्हीलर में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं जो की इस तगड़ी कर को मार्केट में बेहतर बनाते हैं और इसका मुकाबला बड़ी-बड़ी गाड़ियों से किया जा रहा है।
Renault Kiger RXT Car की कीमत
Renault Kiger RXT Car की कीमत को देखा जाए तो इस तगड़ी कर की कीमत भारतीय मार्केट में₹800000 तक बताई जा रही है। ग्राहकों के लिए अच्छी बात यह है कि अगर आप इस तगड़ी फोर व्हीलर को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्रा आदि कीमत में इस फोर व्हीलर को अपने घर ले जा सकते हैं। Renault Kiger RXT कार को ग्राहक मात्र 4 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कार की वेबसाइट पर जाना होगा जहां आप आसानी से कर के मालिक से बात कर सकते हैं और अपने लिए सस्ते में इस तगड़ी फोर व्हीलर को खरीद सकते हैं।
भारतीय सड़कों पर आग लगाने लांच हुई Tata की यह धाकड़ SUV कार, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन
Fortuner को फेल करने आ गई Mahindra की नई सबसे डेशिंग कार, 28kmpl माइलेज में सबसे खास