सशस्त्र सीमा बल(SSB) ने बीते 20 मई को आधिकारिक तौर पर सूचना जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमन्त्रित किए है। जिसमें कॉन्स्टेबल ट्रेडमैन, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, ASI पैरामेडिकल और स्टेनोग्राफर और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2023 से 18 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
SSB भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीखें और आवेदन शुल्क
20 मई 2023 को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी की। आवदेन की शुरुआत भी 20 मई से की गई है और आवेदन की अंतिम दिनांक 18 जून है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक भी 18 जून है। हालाँकि एडमिट कार्ड जारी होने की और परीक्षा की दिनांक अभी जारी नहीं हुयी है। सामान्य/OBC/EWS वर्गों के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100/200 रुपये(पद अनुसार) निर्धारित है। अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये है।
SSB कॉन्स्टेबल ट्रेडमैन के पद एवं अनिवार्य योग्यता
कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 96 पदों के लिए आयु 21 से 27 वर्ष के बीच, 10वी कक्षा पास और हेवी वीइकल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल वेटिनरी के 24 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और कक्षा 10वी विज्ञान विषय के साथ पास की हो।
कॉन्स्टेबल(बढ़ई, लोहार और पेंटर) के 7 पदों और कॉन्स्टेबल(माली, सफाईकर्मी, टैलर, कुक एवं अन्य) के 416 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, कक्षा 10वी पास, संबंधित क्षेत्रों में 1 साल का सर्टिफिकेट और 2 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
SSB हेड कॉन्स्टेबल के पद एवं अनिवार्य योग्यता
हेड कॉन्स्टेबल इलेक्ट्रेशियन के 15 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, कक्षा 10वी पास, संबंधित क्षेत्रों में 1 साल का सर्टिफिकेट और 2 साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
हेड कॉन्स्टेबल मैकेनिक के 296 पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष, कक्षा 10वी पास के साथ ऑटोमोबाइल मे डिप्लोमा या मोटर मेकेनिकल इंजीनियरिंग की हो और 2 साल का सर्टिफिकेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
नोट :- सशस्त्र सीमा बल(SSB) द्वारा ऊपर दर्शाए गए पदों के अलावा अन्य कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसे SSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड कर देख सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया हेतु भी अधिसूचना का अनुसरण करे।