TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट : आजकल ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है। इसी बीच TATA Harrier ने XT Plus वेरिएंट Car अपनी लॉन्च कर दी है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली स्पोर्ट्स कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी ।TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट कार सभी लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है ,इस कार की ये नई डिजाइन लोगो के मन को बहुत लुभाने वाली है ,XT Plus वेरिएंट कार का कमाल का डिजाइन और भी कमाल लुक देता हैं,XT Plus वेरिएंट में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है । जानकारी की मानें तो ये कार स्पोर्ट्स लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं XT Plus वेरिएंट के दमदार फीचर्स के बारे मे–
TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट के फीचर्स
TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट के फीचर्स की बात करे तो इस कार में कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक स्मार्ट फीचर्स दिए है। अब कम्पनी XT Plus वेरिएंट में आपको पावर स्टीयरिंग,, एयर कंडीशनर, हीटर, एसेसरी पावर आउटलेट,पावर विंडो, एडजेस्टेबल सीट हेड्रेस्ट, USB चार्जर,रियर पार्किंग सेंसर, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, कुल तीन ड्राइविंग मोड्स जैसे एडिशन Features भी दिए गए है साथ ही इस कार में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग भी आपको दिए गए है।
TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट इंजन व माइलेज
TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट के इंजन की अगर बात करे तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन देखने मिल जाता है। XT Plus वेरिएंट में इंजन के तौर पर 1956cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है । XT Plus वेरिएंट का पेट्रोल इंजन आपको167.6 bhp कि पावर और 350 NM का टॉर्क जनरेट कार्य नजर आयेगा । XT Plus वेरिएंट के अपडेटेड इंजन के माइलेज की बात की जाए तो इसमें पेट्रोल इंजिन की मदद से ये कार 16.3kmpl प्रति लीटर का माइलेज देती है।
TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट की कीमत
TATA Harrier के XT Plus वेरिएंट की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत मार्केट मे 18.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच देखी जा रही है।वहीं इस कार के कलर वेरिएंट आपको बहुत आर्कषित करते नजर आएंगे ।XT Plus वेरिएंट का मुकाबला सीधा Nissan से होता नजर आ रहा है।
हुस्न की हसीनाओं को दिवाना बनाने आया Vivo का सबसे शानदार 5G स्मार्टफोन, कैमरा के साथ फीचर्स भी कमाल