Punch घर लाने पर 20% डाउन-पेमेंट करने के बाद इतने रुपये की आयेगी EMI, देखे Tata Punch का फाइनेंस ऑफर

Tata Punch: लॉन्च के समय से Tata Punch ने लोगों के दिलों में अपनी स्पेशल जगह बना ली है। Punch लोगों को इतनी पसन्द आयी कि इसके नाम कई रेकॉर्ड्स हो गए हैं। मिनी SUV सेग्मेंट मे आने वाली Punch मे सिर्फ खूबियां ही खूबियां है, कहीं से कहीं तक कोई खामी नजर नहीं आती है। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम Tata Punch की सम्पूर्ण जानकारी के साथ फायनेंस ऑफर की जानकारी देने वाले हैं।

टाटा पंच पावरट्रेन( Tata Punch Powertrain)

Tata Punch Powertrain: Punch बजट के अनुसार पावरफुल पावरट्रेन के साथ आती है। इस कार मे 3 सिलेंडर वाला 1.2-लीटर रिवोट्रन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 86.63bhp की पावर के साथ अधिकतम 115Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमीशन के लिए मैनुअल के अलावा ऑटोमेटिक का विकल्प भी मिलता है। ARAI द्वारा प्रमाणित है कि यह 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टाटा पंच फाइनेंस ऑफर( Tata Punch Finance Offer)

Tata Punch Finance Offer: Tata Punch के बेस माॅडल प्योर(Pure) की एक्स शोरूम कीमत ₹5,99,900 है, जबकि टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹9,51,900 है। अगर आप बेस मॉडल को 20% डाउन-पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपको ₹1,19,980 डाउन-पेमेंट जमा कराना होगा। बची राशि, 4,79,920 के भुगतान के लिए बैंक से 8 फीसदी ब्याज दर पर 7 सालों के लिए लोन लेने पर प्रतिमाह ₹7,480 की EMI जमा करनी होगी। लोन पर कुल ₹1,48,411 का ब्याज चुकाना पड़ेगा।

नोट:- फाइनेंस ऑफर मे दर्शायी गयी कीमत एक्स शोरूम है, ऑन रोड़ कीमत के अनुसार आंकड़े बदल जाएंगे।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव