दिवाली से पहले लॉन्च होगी Tata की यह दमदार SUV, ख़त्म होगा Fortuner और Scorpio-N का रोला

Tata upcoming car: भारतीय ऑटोमोबाइल कम्पनी Tata आने वाले त्योहारों के सीजन में एक ऐसी दमदार SUV कार लॉन्च करने वाली है, जो कि Fortuner और Scorpio-N का रोला खत्म कर देगी। हम बात कर रहे हैं Tata की अपकमिंग सफारी फेसलिफ्ट ( Safari Facelift) की। हाल फ़िलहाल मे टाटा की इस कार की टेस्टिंग चल रही है, जिसके कई वीडियो और फोटो इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आने वाली सफारी फेसलिफ्ट की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट लुक और डिजाइन

Tata Safari Facelift look and design : Tata अपकमिंग SUV सफारी फेसलिफ्ट मे एक नयी डिजाइन वाली हेडलाइट्स देने वाली है। लीक हुए वीडियो मे यह देखा जा सकता है कि इस कार मे वर्टिकल अरेंजमेंट और फीचर LED लाइट मिलने वाली है। वही इसकी टैललाइट्स Tata Nexon के समान होने वाली है। 19-इंच के अलोय व्हील के साथ 16-इंच के एक्स्ट्रा स्टील रिम के साथ आएगी।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट पावरट्रेन

Tata Safari Facelift Powertrain: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफारी फेसलिफ्ट मे कम्पनी नया पेट्रोल इंजन देने वाली है। हाल फ़िलहाल मे इस कार को पहले से टेस्टेड 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले नए पेट्रोल पावरट्रेन को जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट फीचर्स

Tata Safari Facelift Features: स्पाई वीडियो और फोटो मे यह देखा जा रहा है कि अपकमिंग SUV सफारी फेसलिफ्ट मे पैनारेमिक सनरूफ मिलेगा। साथ ही ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी। Tata की कारों मे पहले ही रेड एम्बिएंट लाइटिंग देखी गयी है। सेफ्टी से लेकर कंफर्ट तक के सभी फीचर्स से सफारी फेसलिफ्ट लैस होने वाली है।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव