इस बार भी Hero Splendor ने मारी बाजी, देखे मई में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 बाइक-स्कूटर

Hero Splendor: भारतीय बाजार में प्रत्येक महीने लाखों स्कूटर और बाइक्स बिकती हैं। ऐसे में टू-व्हीलर मार्केट में पिछले महीने, यानी मई 2023 में भी हीरो मोटोकॉर्प की कम्प्यूटर बाइक स्प्लेंडर का जलवा रहा है और इसे देशभर में 3.42 लाख लोगों ने खरीदा है। हीरो की स्प्लेंडर ने होंडा एक्टिवा के साथ ही बजाज पल्सर, हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा शाइन जैसी बाइक को पीछे छोड़ दिया। आइए, अब नजर डालते हैं पिछले महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर पर।

पहले स्थान पर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)

Hero Splendor: Hero की यह बाइक लंबे समय से सेल्स के मामले में टॉप पर बनी हुयी है। पिछले महीने, यानी मई 2023 में हीरो स्प्लेंडर को कुल 3,42,526 ग्राहकों ने खरीदा है, जो कि बीते साल मई के मुकाबले हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शानदार लुक और डिजाइन के साथ धांसू माइलेज के लिए जाने जानी वाली Hero Splendor पहले स्थान के लिए योग्य हैं।

दूसरे पर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) और तीसरे पर बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar)

Honda Activa: Honda का पॉपुलर स्कूटर Activa स्कूटर के चाहने वालों ने खूब खरीदा। बीते माह, मई 2023 मे इसे 2,03,365 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि पिछले साल मई के मुकाबले एक्टिवा की बिक्री 12 फीसदी बढ़ोतरी हुयी है। वही तीसरे स्थान पर Bajaj की Pulsar बाइक रहीं हैं। जिसे मई 2023 मे 1,28,403 लोगों ने खरीदा।

चौथे से लेकर दसवे स्थान पर यह बाइक-स्कूटर रहे

सेल्स के आकड़ों के अनुसार चौथे स्थान से दसवें स्थान तक क्रमश: हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe), होंडा शाइन (Honda Shine), टीवीएस जूपिटर (TVS Jupiter), सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access), बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina), टीवीएस अपाचे (TVS Apache) एवं टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100) रहीं हैं।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव