Toyota Raize SUV : जैसा आप सभी जानते ही है भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में SUVs की डिमांड काफी ज्यादा देखी जाती है। इसके बाद भी अगर किसी कार मे लग्जरी लुक और प्रीमियम फीचर्स से लैस SUV हो, तो लोग बिना सोचे समझे ही उसकी तरफ खींचे चले आते हैं। ऐसे में सभी कंपनियां इसी सेगमेंट में अपनी अपनी लग्जरी गाड़ियों को पेश करती रहती हैं। इसी सब के चलते Toyota ने भी अपनी ब्रांड मे न्यू Toyota Raize SUvV को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है। इस SUV में आपको प्रीमियम लुक के साथ सभी ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिलेंगे । इस कार का लुक लगभग मारुती सुजुकी की अर्टिगा जैसा आपको दिखेगा दिखता है। तो आइए जानते हैं Toyota Raize SUV मे आपको क्या क्या धांसू फीचर्स दिए गए है ।
Toyota Raize SUV के Fortuner जैसे फीचर्स
Toyota Raize SUV के फीचर्स की बात करे तो Toyoto कम्पनी ने Toyota Raize SUV में मिलने वाले सभी फीचर के बारे में जाने तो इस गाड़ी में कम्पनी ने आपको दमदार फीचर दिए है। Toyota Raize SUV में आपको बाहरी लुक थोड़ा अलग दिख सकता है । Toyoto कम्पनी ने अपनी इस कार मे बड़ा फ्रंट ग्रिल, नए लुक के अलॉय व्हील्स ,नया बम्पर और पूरी और से नया रियर सेक्शन दिया गया है । Toyota Raize SUV के इंटीरियर फीचर्स की बात की तो इस कार में आपको ब्रेजा के जैसे भी फीचर्स देख सकते हैं।
Toyota Raize SUV का पॉवरफुल इंजन
Toyota Raize SUV के इंजन परफॉरमेंस पर नजर डाले तो इसमें कम्पनी की तरफ से आपको 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100.6 bhp और 136 nm का टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको देखने मिल जाता है । Toyota Raize SUV के माइलेज पर नजर डाले तो Toyoto कम्पनी ने Toyota Raize SUV के पेट्रोल वैरिएंट की माइलेज भी आप काफी दमदार देख सकते है।
Toyota Raize SUV की कीमत
Toyota Raize SUV के कीमत की बात करे तो Toyota Raize SUV की कीमत के बारे मे Toyoto कम्पनी ने अभी खुलकर कोई जानकारी नहीं दी है ।कम्पनी की तरफ से बताया गया है की इस कार का मुकाबला सीधा creta की जायेगी।Toyota Raize SUV को टोयोटा रेज न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जायेगा। यह सभी ग्राहकों के बहुत ही खुशी की बात है।
वाह भैया! होली पर अपनी ड्रीम बाइक Yamaha MT 15 को इतने सस्ते में ले अपने घर, मिल रहा इतना EMI ऑफर
8000 रूपए सस्ता मिल रहा Nothing कंपनी का यह तगड़ा स्मार्टफोन, आईफोन जैसी फिलिंग के साथ कैमरा भी कमाल