TVS Radeon New Bike: दो पहिया वाहनों के सेगमेंट में पिछले कुछ समय से बहुत सारी कंपनियों द्वारा अपनी नई बाइक को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को भारतीय मार्केट में आकर्षित किया जा रहा है जिसमें लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक एक बार फिर TVS द्वारा TVS Radeon Bike को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर विकल्प के तौर पर देखी जा रही है जिसमें काफी प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। लेटेस्ट जानकारी यह भी बताती है कि ग्राहकों को टीवीएस कंपनी की तरफ से आने वाली TVS Radeon Bike में कम कीमत के साथ काफी बेहतर माइलेज भी उपलब्ध मिल जाएगा।
TVS Radeon Bike की कीमत
TVS Radeon Bike को भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा मात्र 62000 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया है जिसकी कीमत के भीतर इस बाइक को भारतीय मार्केट में ग्राहकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है। वही लेटेस्ट जानकारी बताती है कि TVS Radeon Bike मैं सस्ते बजट रेंज के भीतर काफी प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध देखने के लिए मिलते हैं जिसे भारतीय मार्केट में सीधा मुकाबला बिक्री के मामले में Hero Splendor से होता है।
TVS Radeon Bike के फिचर्स काफी बेहतर
काफी बेहतर फीचर्स के साथ ग्राहकों को सेगमेंट में सबसे बेहतर और आकर्षक डिजाइन वाली TVS Radeon Bike उपलब्ध देखने के लिए मिल जाएगी जिसमें फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को LED DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट, टेल लैंप और टर्न सिग्नल दोनों ही हैलोजन बल्ब का उपयोग करते हुए दिख जाएंगे। TVS Radeon Bike के फिचर्स में एक साइड-स्टैंड इंडिकेटर और हेडलाइट काउल के दाईं ओर स्थित एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल है।
TVS Radeon Bike का इंजन और माइलेज
इंजन फीचर्स की यदि जानकारी दी जाए तो ग्राहकों को TVS Radeon Bike में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध देखने के लिए मिल जाएगा जो चार-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 8.08PS और 8.7Nm का टॉर्क देता है। TVS Radeon Bike में ग्राहकों को लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने के लिए मिलता है जो निश्चित तौर पर इस सेगमेंट के भीतर इसे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल करता है।