TVs Raider 125 Bike : आजकल की स्पोर्ट्स बाइक की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है । इसी बीच Tvs ने अपने Apache RTR के जैसा एक और बाइक लॉन्च कर दी है जोकि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक स्पोर्टी बाइक है जो अपने ही कंपनी के Apache को टक्कर देगी। TVs Raider लोगो को बहुत पसंद आ रहा है ,इसमें अपको फ्रंट मे क्रॉस स्टाइल LED lights दी गई हैं साथ ही LED angular all LED headlights दी गई है। TVs Raider की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही भाने वाली है , इसकी फ्यूल टैंक की डिजाइन इसे और भी कमाल लुक देती हैं। TVs Raider 125 में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जैसे कॉल एंड sms अलर्ट, नेविगेशन, डिजिलॉकर और कई एप का भी access देखने को मिलेंगे, साथ में इसमें चार्जिंग पॉइंट भी है ।
TVs Raider 125 bike के फीचर्स
TVs Raider 125 bike के सबसे पहले रीडिंग कंफर्ट की बात करे तो इसमें अपको अपराइट रीडिंग पोजीशन दी गई है, जो आपकी स्पोर्टी लुक के साथ आपकी कंफर्ट का ध्यान रखा गया है । इसकी सीट split सीट के वेरिएंट में होंगी। इसकी डाइमेंशन पे ध्यान दे तो 780 mm हैं। जिससे इसकी ग्राउंड और सीट की डिस्टेंस काफी कम होगी। TVs Raider 125 bike की ground clearance 180mm की है । इस बाइक मे एक स्पेशल फीचर भ दिया गया है अगर आप इस बाइक की रेड लाइट ऑन करके कड़े रखते है या फिर कुछ देर रोक कर खड़े रखते है तो ऑटोमैटिक वह ऑफ हो जायेगी।
TVs Raider 125 bike इंजन व माइलेज
TVs Raider 125 bike के इंजिन की अगर हम बात करे तो Tvs Raider 125 bike में आपको 124.8cc single cylinder की engine दिया गया है। इसकी मैक्सिमम पावर 11.38 PS और 11.2 न्यूटन मीटर की टॉप टॉर्क generate करने में सक्षम है , इसमें अपको 5 स्पीड gear मिलेगी। अब बात करें इसकी माइलेज की तो Tvs Raider 125 की रीडिंग mode पर 94 km/hr और पावर मोड पर 104km/hr तक जा सकती है। TVs ka कहना है की 67 km प्रति लीटर की माइलेज होगी।
TVs Raider 125 bike की कीमत
TVs Raider 125 bike की कीमत की बात करे तो Tvs Raider 125 आपको दो वेरिएंट में देखने मिल सकती है , TVs Raider 125 bike के base model की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 77,500rs तक हो सकती है और अगर टॉप मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत 86,437 rs तक देखी जायेगी।