पेट्रोल सूँघ कर चलती है यह बाइक, इसके माइलेज के सामने Splendor जैसी बाइक भी है फैल

देश में दैनिक परिवहन के लिए लोगों की पहली पसन्द मोटरसाइकिल ही होती है। बढ़ते ट्रैफिक और समय पर पहुंचने की होड़ में मोटरसाइकिल ही परिवहन का एक ऐसा साधन है, जो लोगों को आसानी से मंजिल पर पहुंचा देती है। अगर आप भी एक किफायती मोटरसाइकिल जो दमदार भी हो और माइलेज भी अच्छा दे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए हम एक ऐसी बाइक की जानकारी देने वाले हैं जो सारी जरूरतें पूरी करती है।

इन खूबियों से लैस है TVS की यह बाइक

TVS Sport: हम बात कर रहे हैं मशहूर टू व्हीलर कम्पनी TVS की धांसू बाइक TVS स्पोर्ट(TVS Sport) की। Sports किफायती दाम में आने वाली बेहतरीन बाइक है, जिसमें ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्पोर्टी लुक, 3 डी ब्रांड लोगो, एलईडी और डीआरल के साथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस मोटरसाइकिल में एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर और लेटेस्ट फ्यूल गेज देखने को मिलता है।

कीमत भी है इतनी कम

TVS Sport Price: टीवीएस स्पोर्ट के किक स्टार्ट वेरिएंट की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 64,000 रुपये है। वहीं स्पोर्ट के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,000 रुपये है। दिल्ली की कीमतों के मुकाबले राजस्थान में इसकी कीमत मे 10,000 रुपये का अन्तर देखने को मिलेगा। आसपास की कीमत रेंज में हीरो एचएफ 100, हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110एक्स जैसी बाइक उपलब्ध है, हालांकि टीवीएस स्पोर्ट ईन सभी से बेहतर है।

TVS Sport के दमदार इंजन से मिलता शानदार माइलेज

TVS Sport Mileage: टीवीएस स्पोर्ट में कंपनी फ्यूल इंजेक्शन तकनीकी का प्रयोग करती है, जो कि इंजन के माइलेज को काफी बढ़ा देती है। इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 8.29bhp की पावर जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमीशन के लिए 4-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। टीवीएस का दावा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है।

रॉयल इनफिल्ड का chapter close, जल्द ही आने वाली है Mahindra की बाइक

इस इलेक्ट्रिक सायकिल की कीमत में खरीद सकते हैं Brezza, देखे किस वजह से इतना ऊंचा दाम

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव