Ather, TVS की मार्केट से छुट्टी कर देगा Ola का S2 Pro, लॉन्च से पहले देखे रेंज और कीमत

देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड ने आज भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एक अलग ही लेवल पर ले आया है। मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां अपनी प्रोडक्ट्स को एडवांस फीचर्स से लैस कर उतार रही है। इसी बीच भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी, Ola Electric ने भी नई घोषणा कर डाली है। आपको बता दें की Ola Scooter भारतीय ईवी(EV) मार्केट का सबसे बड़ा बादशाह है। आइए हम ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने वाले फीचर्स बैटरी रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

सिर्फ 3 मॉडल से मार्केट पर कब्जा

Ola Electric Portfolio: जानकारी के लिए बता दें की फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक की तीन मॉडल मार्केट में उपलब्ध है। जिसमें Ola S1, OLA S1 Pro, और Ola S1 Air शामिल है। मार्केट के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Ola Electric ने अपने टॉप वेरिएंट Ola S1 का अपग्रेडेड वर्जन Ola S2 लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।

S2 पर चल रहा काम, ये हो सकती है कीमत

Ola S2 Launch and Price: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S2 के ऊपर काम कर रहे हैं। वही कंपनी इसे जल्द ही पब्लिकली अनाउंस करने वाली है। आने वाली इस स्कूटर की कीमत को लेकर अभी तक मार्केट में कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.6 लाख रुपए हो सकता है।

Ola S2 मे मिलेगा यह बैटरी और मोटर पावर

Ola S2 Battery: ओला के इस नए S2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4400 वाट का मोटर पावर दिया जा रहा है। वही बैटरी की बात करें तो इसमें 3.04kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। जो कि महज ढाई घंटे मे फूल चार्ज हो कर 210 किलोमीटर की रेंज देगा। इसके दोनों ही टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस होने वाला है।

राजस्थान के किसान ने बड़ी कंपनी से किया 10 साल का अनुबंध, प्रतिवर्ष मिलते हैं 24 लाख रुपये

Honda खत्म करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बार बार चार्ज करने का झंझट, जल्द ही लॉन्च होगा Honda EM1

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव