Wheat Mandi Bhav Today: प्रदेश सहित देश की सभी मंडियों में लगातार की आवक बढ़ती जा रही है और गेहूं के भाव आसमान की ऊंचाई को छूते जा रहे हैं। गेहूं के भाव में लगातार आ रही तेजी के पीछे 2 मुख्य कारण है। गेहूं के वर्तमान भाव 1900 रूपए प्रति क्विंटल से लेकर 2600 रूपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं। इस साल गेहूं के भाव ने किसानों को असमंजस में डाल दिया है क्योंकि गेहूं के भाव में शुरुआत में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली थी वहीं तेजी के बाद अचानक भाव में गिरावट दर्ज की गई थी। अब पिछले 1 महीने से फिर गेहूं के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं गेहूं के भाव में तेजी किन कारणों से आएंगी और कितनी तेजी आएगी।
इस वर्ष गेहूं के भाव ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
गेहूं मंडी भाव 2023: वर्ष 2023 में गेहूं के भाव ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं क्योंकि इस वर्ष गेहूं के भाव का आंकड़ा ₹3000 प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया था। वर्तमान में भी गेहूं के भाव ₹3000 प्रति क्विंटल के आसपास देखने को मिल रहे हैं। गेहूं की शुरुआती सीजन में देश की सभी मंडियों में गेहूं की बंपर आवक देखने को मिल रही थी फिर भी गेहूं के भाव में बिल्कुल भी गिरावट नहीं आई और लगातार गेहूं के भाव बढ़ते ही चले गए। उस समय गेहूं के भाव ₹2500 प्रति क्विंटल से शुरू होकर ₹3200 प्रति क्विंटल तक चल रहे थे वही बीच में गेहूं के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली है लेकिन वर्तमान में दोबारा गेहूं के भाव में आसमानी तेजी देखने को मिल रही है।
गेहूं का निर्यात बनेगा गेहूं के भाव बढ़ने का बड़ा कारण
Wheat Rates today 2023: गेहूं के भाव एक समय पर 3000 रूपए प्रति क्विंटल के पार देखने को मिल रहे थे क्योंकि मंडियों में बंपर आवक होने के बाद भी गेहूं के भाव पर कोई असर नहीं दिख रहा था। इसका मुख्य कारण विदेशों में हो रहा गेहूं का निर्यात था। जब गेहूं के भाव ज्यादा ही बढ़ने लगे तो सरकार ने गेहूं के भाव को कम करने के लिए बहुत प्रयास किए और गेहूं के निर्यात को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया। इसके बाद भाव में सुधार आने के बाद सरकार द्वारा गेहूं का निर्यात दोबारा शुरू कर दिया गया और इसका असर गेहूं के भाव पर सीधा देखने को मिल रहा है। चलिए जानते हैं गेहूं के भाव में आगे तेजी आएंगी या गिरावट…
गेहूं के भाव में इन कारणों से आ रही तेजी
आज के गेहूं मंडी भाव: गेहूं के भाव में लगातार तेजी इस वजह से आ रही है क्योंकि विदेशों में लगातार गेहूं की मांग बढ़ती जा रही है। दो देशों के बीच चल रहे युद्ध एवं विदेशों में गेहूं की फसल खराब मौसम के चलते उत्पादन कम होने की वजह से विदेशों से गेहूं की बढ़ी मांग हो रही है और इसी के चलते भारतीय बाजारों में लगातार गेहूं के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा कृषि मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि गेहूं का उत्पादन 112.7 मिलियन टन होने का अनुमान जताया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा भी गेहूं की खरीदी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है और इसके चलते सरकार क्यों खरीदी पर भी अपना जोर बता रही है। इन कारणों से गेहूं के भाव में भारी तेजी देखने को मिल सकती है।
आज के ताजा गेहूं मंडी भाव 2023
Wheat Rates today: गेहूं के मंडी भाव पर नजर डाली जाए तो वर्तमान में गेहूं के ताजा भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक देखे जा रहे हैं वहीं देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव ₹3000 प्रति क्विंटल पर भी व्यापार कर रहे हैं। गेहूं की शरबती किस्म की बात की जाए तो मंडियों में शरबती गेहूं के भाव ₹4000 प्रति क्विंटल तक देखे जा रहे हैं क्योंकि शरबती गेहूं अपनी चमक के चलते सभी और प्रसिद्ध है और शरबती गेहूं की मांग भी अधिक है। व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिनों में गेहूं के भाव में थोड़ा और उछाल देखने को मिल सकता है। आप अपना व्यापार अपने विवेक से करें।