July 3, 2024

भारतीय ग्राहकों को दिवाना बनाने आया स्मार्ट फीचर्स वाला Scooter, रेंज और कीमत भी शानदार 

Yamaha Hybrid Scooter 2024 : अभी का दौर ऐसा है जिसमे सारी वाहन बनाने वाली कंपनियां फ्यूल से शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक की तरह बढ़ रही है । कुछ ही सालों में अपको सड़क पर हो सकता है की पेट्रोल और डीजल से ज्यादा इलैक्ट्रिक बाइक और कार देखने को मिले।

Yamaha Hybrid Scooter

Yamaha एक प्रसिद्ध कंपनी है जो प्रीमियम बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब यामाहा ने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया है जो दोनो का प्रयोग करेगी पेट्रोल और diesel , जो मार्केट में अलग पहचान बनाने आ रही है चलिए जानते इसकी पूरी डिटेल्स।सबसे पहले बात करें अगर इसकी नाम की तो इसका नाम Ymaha Hybrid इसीलिए रखा गया है क्युकी ये दो ईंधन से चल पाएगी। यह विश्व का पहला हाइब्रिड स्कूटर होगा। सबसे पहले बात करे इसके रेंज की तो यह  Yamaha Hybrid की तो ये एक चार्ज में 125 km तक की सफर तय कर सकता है। चार्जिंग टाइम 4 घंटे तक होगी।

Yamaha Hybrid Scooter की अन्य विशेषताएं 

Yamaha Hybrid की स्पीड लगभग 90 km/hr बताया जा रहा है । और सिर्फ 10 सेकंड में ये अपनी टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। ऐसा करने वाली ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।

Yamaha Hybrid की कीमत

बाइक या स्कूटर तभी ही अच्छी लगती जब कीमत और पसंद दोनो आपकी पसंद की हो। यह स्कूटर का price बताया जा रही की 95000 से 100000 के बीच हो सकती है। सबसे अच्छी खुशखबरी तो ये है की yamaha ने इसे zero downpayment me देने की बात कही है। आप  इसे zero downpayment pe भी घर ले जा सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट