November 18, 2024

जल्द ही मिलेगी तपती गर्मी से राहत, जाने मौसम विभाग की मॉनसून से जुड़ी भविष्यवाणी

Weather News: लोगों का हाल गर्मियों में जितना बेहाल नहीं हुआ, उससे ज्यादा गर्मियों की विदाई के समय हो रहा है। लोग गर्मियों की इस मार को सहन करने के लिए इन्द्रदेव से बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग द्वारा बीते दिनों एक ऐसी जानकारी साझा की गयी है, जो कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में केरल में मॉनसून के लिए परिस्तिथियां अनुकूल हो रहीं है। आज हम आपको मॉनसून से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।

मौसम विभाग(IMD) ने जारी किया मौसम पूर्वानुमान

Weather News: मौसम विभाग(IMD) द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिणी अरब सागर के ऊपर मॉनसून लाने वाली हवाओं में निरंतरता जारी है। मध्य क्षोभमंडल मे चल रही पछुआ हवाओं के चलने से केरल के आसपास अरब सागर में बादलों की वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग का मानना है कि यहा किसी भी समय मॉनसून दस्तक दे सकता है।

दिल्ली सहित देश में अभी ओर बढ़ेगा तापमान

मौसम समाचार: मौसम विभाग ने यह भी सूचना जारी की है कि आगामी 2 से 3 दिनों में राजधानी दिल्ली में आसमान साफ़ रहेगा एवं पारा और अधिक बढ़ेगा, माना जा रहा है कि वर्तमान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 8 से 11 जून तक उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान 45 डिग्री छु सकता है। कुल मिलाकर तापमान थोड़ा ओर बढ़ेगा।

जून में होगी सामान्य से कम बारिश

Weather News: मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक इस सीजन में सितंबर को लौटने वाले चार महीने के मॉनसून के दरमियान भारत देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होगी। यह अनुमान बीते 50 वर्षो के आकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। 50 सालों का बारिश का औसत 87mm रहा है, इसके 90 से 95 फीसदी के बीच की बारिश को ही सामान्य से कम बारिश माना जाता है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट