Soyabean के भाव में आई इतनी तेजी की किसान हुए मालामाल, देखिए सोयाबीन मंडी भाव की ताजा रिपोर्ट

Latest Soyabean Mandi Bhav: वर्ष 2023 में फसलों के भाव में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन अब एक बार फिर सोयाबीन के भाव ने किसानों को होली के मौके पर खुश किया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोयाबीन के भाव (Soyabean Mandi Bhav) मैं भारी उछाल देखने को मिली है जिसके बाद से सोयाबीन के भाव ₹5485 प्रति क्विंटल पर पहुंच चुके हैं। जहां यदि पहले की बात करें तो सोयाबीन के भाव वर्ष 2023 की शुरुआत में ₹4100 प्रति क्विंटल पर थे जिसके बाद से अब किसानों को सोयाबीन बेचने में भरपूर फायदा होगा।

Soyabean के भाव ने किसानो को किया खुश

यदि मध्य प्रदेश में सोयाबीन मंडी भाव की बात की जाए तो इसके सबसे अधिकतम भाव धामनोद मंडी में रहे हैं जहां सोयाबीन की न्यूनतम क्वालिटी ₹5000 प्रति क्विंटल और अधिकतम क्वालिटी का भाव ₹5200 प्रति क्विंटल देखने को मिला। वही इंदौर मंडी में भी सोयाबीन का भाव ₹4500 प्रति क्विंटल से ₹5100 प्रति क्विंटल रहा जो पिछले दिनों की तुलना में ₹500 अधिक वृद्धि के साथ हैं।

मंदसौर, निमच, बेतूल और भोपाल मंडी में यह रहा भाव

देश की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल मंदसौर मंडी मैं पिछले दिनों सोयाबीन के भाव में भारी उछाल आया है जहां यदि लेटेस्ट सोयाबीन के भाव की बात की जाए तो न्यूनतम भाव ₹4800 प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव ₹5480 प्रति क्विंटल रहा। बेतूल मंडी और नीमच मंडी में सोयाबीन के भाव लगभग एक समान रहे जहां यदि भाव की बात करें तो यह ₹4350 प्रति क्विंटल से ₹5350 प्रति क्विंटल पर रहा। भोपाल मंडी में भी सोयाबीन के भाव में भारी उछाल देखने को मिला जहां लेटेस्ट मंडी भाव के आंकड़ों के अनुसार भोपाल में पिछले दिनों सोयाबीन का न्यूनतम भाव ₹4900 और अधिकतम भाव ₹5485 रहा।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव