April 29, 2024

होली पर किसानों को हुआ सबसे बड़ा फायदा, लहसुन के भाव में बंपर तेजी के साथ ₹7400 रहा भाव

Lahsun Latest Mandi Bhav: होली का पर्व शुरू हो चुका है जहां अब ठंड के समय में उगाई गई फसलों की कटाई होने लगी है जिसमें अब किसानों को सबसे बड़ा फायदा हुआ है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मंडियों में लहसुन के भाव में भारी तेजी रही है। लेटेस्ट आंकड़ों की बात करें तो लहसुन का भाव (Lahsun Ka Bhav) अपने सर्वाधिक वृद्धि के साथ ₹7400 प्रति क्विंटल पर पहुंच चुका है जिससे वर्ष 2023 में किसानों को बड़ा फायदा हुआ है।

मंदसौर के मंडी में लहसुन के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल मंदसौर मंडी में पिछले दिनों लहसुन की आवक अत्यधिक बढ़ चुकी है जिसके चलते Mandsaur Mandi मे लहसुन के भाव में भारी इजाफा हुआ है जहां यदि पहले की बात करें तो लहसुन का भाव मध्यम स्तर पर ₹6000 प्रति क्विंटल पर बिक रहा था लेकिन जैसे ही होली का समय पास आया सोयाबीन के भाव ने बंपर चढ़ाव हासिल करते हुए अब लेटेस्ट भाव ₹7400 पर पहुंच चुका है।

₹5000 रहा माध्यम भाव

Mandsaur mandi मे Lahsun ke Bhav की बात करें तो न्यूनतम भाव ₹1800 रहा वहीं अधिकतम भाव ₹7400 रहा लेकिन मंडी में अधिकतर ऐसे माल की संख्या ज्यादा है जो मध्यम क्वालिटी का है। माध्यम क्वालिटी का चिकना माल मंदसौर मंडी में ₹5000 प्रति क्विंटल बिक रहा है जो पहले के मुकाबले ₹600 की अधिक बढ़ोतरी में है।

छोटी लहसुन के भाव में भी हुई बढ़ोतरी

वर्ष 2023 में लहसुन की बुवाई करने वाले किसानों की संख्या काफी कम थी क्योंकि पिछले कुछ समय से मंडियों में लहसुन के भाव में भारी गिरावट आई है जिसको देखते हुए किसानों ने लहसुन की बुवाई कब की है लेकिन वर्ष 2023 में छोटी क्वालिटी के लहसुन का भाव ₹2500 तक चल रहा है जो पहले की तुलना में ₹700 अधिक बढ़ोतरी पर हैं जहां वर्ष 2022 के अंत में यह भाव ₹1800 पर स्थिर था।

Spread the love

2 thoughts on “होली पर किसानों को हुआ सबसे बड़ा फायदा, लहसुन के भाव में बंपर तेजी के साथ ₹7400 रहा भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट