November 22, 2024

11 मार्च को मंदसौर के विभिन्न प्रायवेट अड्डों पर सभी फसलों के ताजा भाव

Mandsaur Mandi Bhav Today: मंदसौर मंडी में बीते दिनों अवकाश की भरमार होने से सभी फसलों के भावो में तेजी देखने को मिली है। वही देशी लहसुन और ऊटी लहसुन के पुरे सीजन के सबसे तेज भाव भी इसी सप्ताह में देखने को मिले। ये कहना गलत नहीं होगा कि होली के इस त्यौहार पर किसानो की काफी मौज रही है। हालाँकि यह मौज कब तक रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

आज यानि कि 11 मार्च को माह (महीने) का द्वितीय शनिवार होने की वजह से कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य निरस्त रहेगा। हालाँकि मंडी के अलावा किसान अपनी उपज को बाहर यानि प्रायवेट भी बेच सकते है। आज हम आपको मंदसौर के कुछ बड़े प्रायवेट उपज विक्रय पर मिलने वाले न्यूनतम और अधिकतम भाव की जानकारी देने वाले है।

आज के सभी फसलों के भाव –

UPDATE- 11 मार्च 2023, गुरुवार www.todaymandibhav.in

फसलेंन्यूनतम भावअधिकतम भाव
मक्का20102146
सोयाबीन39455435
गेहूं18032425
धनिया40006180
देशी चना42724950
डालर चना50007300
सरसों(रावा)45005140
उड़द44006450
मेथी/मेथा47006399
देशी लहसुन10556782
ऊटी लहसुन34008947
अलसी44605245
कलौंजी1000014300
इसबगोल987514672
तारामीरा48655078
प्याज2771017
मसूर47515395
असालिया62406950
मटर
मूंग
तिल्ली
तुलसी
नोट – सभी भाव रुपये प्रति क्विंटल है

कैसा रहा आज का माहौल?

कृषि उपज मंडी के भावो की तुलना में प्रायवेट अड्डों पर काम मूल्य मिलना जायज है।

प्रायवेट अड्डे कृषि उपज मंडी से इस प्रकार है भिन्न –

किसानों द्वारा प्रायवेट अड्डों पर उपज बेचने पर कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी है। फायदों की बात की जाये तो किसानो को उपज बेचने के लिए लंबा इंतजार एवं पैसो के भुगतान के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकना नहीं पड़ता है। वही इसमें सबसे बड़ा नुकसान यह होता है की किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल पाना मुश्किल होता है।

Spread the love

dilkhush singh

Owner and Writter having interest in Agriculture, Technology and Auto sector.

View all posts by dilkhush singh →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट