Splendor Plus Bike Price : हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी की Splendor Plus Bike की क्योंकि यही एक ऐसी बाइक है जो भारत मे नंबर वन बेची जाती है। सभी ग्राहक इस बाइक को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ग्रहाको के लिए एक खुशखबरी है ,हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स के एडिशन में एक बाइक लॉन्च की है ।जो भी ग्राहक स्प्लेंडर की नई एडिशन बाइक खरीदना चाहते हैं उनको यह Splendor Plus Bike पहली नज़र मे पसंद आ जायेगी। Splendor Plus Bike ने लॉन्च होते ही पूरे भारत में धमाल मचा रखा है।
Splendor Plus Bike ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल
Splendor Plus Bike लॉन्च होते ही पूरे भारत में धमाल मचा रही है जो की सभी ग्राहकों को काफी पसंद भी आती नजर आ रही है। Splendor Plus Bike 01 एडिशन की बाइक है ,जो लॉन्च होते ही सबकी पहली पसंद बन चुकी है।अगर आप Splendor Plus Bike को खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत के बारे मे जरूर जान ले।आगे बात करते है Splendor Plus Bike के नए एडिशन के ऑन रोड कीमत की ,इसकी कीमत 94 हजार से 95000 के बीच में हो सकती है। अगर आप Splendor Plus Bike को डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपको कम से कम डाउन पेमेंट 10 से 20% करना ही पड़ेगा। सभी ग्राहक Splendor Plus Bike को 15000 डाउन पेमेंट करके भी शोरूम से अपने घर ले जा सकते हैं। Splendor Plus Bike की कीमत हर जिला में अलग-अलग देखने मिलती है , क्योंकी सभी जिलो में आरटीओ का रेट अलग चलता है। उसी के हिसाब से बाइक की कीमत में भी घटोटी या बढ़ोतरी होती रहती है।
Splendor Plus Bike को लोन पर कैसे खरीदें
अगर कोई ग्राहक Splendor Plus Bike के नए एडिशन को डाउन पेमेंट लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो सभी ग्राहको के लिए एक खुशखबरी है। जैसा आप सभी जानते हैं किसी भी चीज को लोन पर लेने के लिए कई क्राइटेरिया रखे जाते है वैसे हीSplendor Plus Bike को लोन पर खरीदने के लिए भी कई प्रकार के क्राइटेरिया रखे गए है। Splendor Plus Bike को आप लोन पर खरीदते है तो इसमें आपको 1 साल से 3 साल तक की किश्त बांधी जाती है।
Splendor Plus Bike को खरीदने के लिए क्या-क्या दस्तावेज होनी जरूरी है।
सबसे पहला बैंक में अकाउंट होनी चाहिए।दूसरा बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड होना चाहिए।तीसरा आधार कार्ड ,पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मे से कोई भी एक सरकारी दस्तावेज होना चाहिए।आखिरी मे आपका पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा।