Hero splendor electric bike : automobile कंपनिया धीरे धीरे इलेक्ट्रिक की तरफ बढ़ रही रही है , और पब्लिक से अच्छी response भी मिल रही है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का ही बोलबाला होगा। क्योंकि इससे सभी को फायदा होगी जैसे पेट्रोल डीजल की बचत , परियावरण की सुरक्षा , साथ ही आपकी बजट में होगी , और सबसे सबसे बड़ी बात इसमें फ्यूल डालने का कोई टेंशन नहीं ।आज बात करेंगे hero की नई अवतार वाली Hero splendor electric bike की , जो मचाएगी मार्केट में धूम।
Hero splendor electric bike की range
Hero Splendor Electric Bike : बात करे अगर Hero splendor electric bike के रेंज की तो अभी कुछ clear नही है लेकिन सूत्रों से बताया जा रहा है,इसकी रेंज लगभग 100–120 km होगी, साथ ही Hero splendor electric bike की टॉप स्पीड 70–80km/hr हो सकती है।बात करे अगर इसकी manufacturing details की तो बताया जा रहा है की इसकी लुक लगभग hero bike ke जैसे ही होगी , Hero splendor electric bike को प्री–इंजीनियर और रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक कन्वर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें सारे लेटेस्ट फीचर्स दी गई है। ज्यादा रेंज के लिए इसमें एलॉय की बड़ी बैट्री दी गई है।
हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक 2024 इंजन डिटेल्स
Hero splendor EV में 4kW और 8kW की तगड़ा बैट्री दी गई है।जो Hero splendor Ev ko और भी पावरफुल बनाती बनाती है और अगर इसकी मोटर पर ध्यान दिया जाए तो 9kW का मोटर लगाया गया है, जो 100km/hr की स्पीड देगी लेकिन कम्पनी का कहना है की Hero splendor Electric bike 150 km/hr की स्पीड देने में सक्षम होगी।Normal पेट्रोल वाली हीरोsplendor की प्राइस लगभग 97000 है, लेकिन EV वाली बाइक की प्राइस थोड़ी ज्यादा होगी लगभग इसकी प्राइस 1.45 लाख तक जा सकती है।इसमें कई बैंक ऑफर्स भी होंगे साथ ही इसे आप EMI पर भी ले सकते हैं।