October 15, 2024

बाइक के साथ साथ कार का काम भी करेंगा Hero का तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी जानिए 

क्या आपने कभी marvel, DC , या transformers जैसी मूवी देखी उसमे कैसे कोई बाइक या कार robots या सुपर हीरो में बदल जाती है , तो वैसा ट्रांसफॉर्मेशन अब सिर्फ मूवी में नहीं बल्कि अब आपके पास भी हो सकती है ऐसी स्कूटर क्योंकि बाइक बनाने वाली मशहूर कंपनी HERO लेकर आया है एक अनोखा थ्री–व्हीलर स्कूटर जिसका नाम है surge S32, तो चलिए जानते है इस अनोखी स्कूटी की अनोखी बातें।

Hero surge S32 features

Surge S32 एक नया डिज़ाइन का  3W इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल या रिक्शा जैसा दिखाई देता है, जिसमें विंडस्क्रीन, हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर और विंडस्क्रीन वाइपर जैसे जरूरी फीचर्स दी गई है।एक बटन touch करने पर surge S32 की विंडशील्ड  ऊपर उठ जाता है, जिससे अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाई देने लगता है. 3W वाहन का केबिन एक JE ट्रांसफॉरमेशन से गुजरता है, जिसमें स्प्रिंग-लोडेड डबल-स्टैंड mechanism पर काम करेगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो 3W व्हीकल के केबिन से फ्री होता है, उसमें अपनी खुद की LED हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और स्विचगियर जैसी सारी फीचर्स दी गई है।

Hero surge S32 engine and माइलेज

S32 में थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर के लिए अलग-अलग पैरामीटर दिए गए है. थ्री-व्हीलर में  10 किलोवाट (13.4 bhp) इंजन मिलता है, वहीं स्कूटर को 3 kW इंजन दिया गया है। थ्री-व्हीलर में 11 kWh की बैटरी दी गई है, जबकि स्कूटर में 3.5 kWh की बैटरी मिलती है. 3W में टॉप स्पीड 50 per/hr है वहीं स्कूटर के लिए मैक्सिमम स्पीड  60 km/hr है. थ्री-व्हीलर की 500 किलोग्राम का वजन उठाने की क्षमता दी गई है।

Hero surge S32 price details

जैसे ही hero surge S32 की फोटो और वीडियो X (Twitter) पर अपलोड हुई , लोगो को Hero surge S32 के बारे में जानने के लिए सभी बेताब थे। Customers अपने अपने बात X के माध्यम से बता रहे है, कई लोगो का कहना है की इसे लॉन्च कर हीरो इंडियन मार्केट के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ी बदलाव आ जायेगी। लोग एक स्कूटर लेकर 2 काल कर सकते है ।अब बार करे अगर इसकी प्राइस की तो अभी hero company ने अभी प्राइस डिस्क्लोज नहीं किया है , लॉन्च होने के बाद जल्द ही प्राइस डिटेल्स पता चल जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट