Wheat Rates: गेहूं के भाव ने वर्ष 2023 में किसानों को मालामाल किया है। कई सालों बाद पहली बार गेहूं के भाव में इतनी रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है, जहां गेहूं के भाव ₹3000 प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए हैं। बड़ी मात्रा में गेहूं खराब होने एवं विदेशों से अधिक डिमांड होने की वजह से गेहूं के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के भाव कम करने एवं आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन गेहूं के भाव अपनी रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। चलिए जानते हैं गेहूं का भविष्य 2023 और आने वाले समय में गेहूं के भाव कटेंगे या बढ़ेंगे…
गेहूं के भाव ने किसानों के चेहरों को खिलाया
गेहूं के भाव 2023: गेहूं के भाव पर नजर डाली जाए तो वर्तमान में गेहूं के भाव एक अच्छे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं और पूरे साल भी गेहूं के भाव ने किसानों को खुश किया है। उम्मीद से अधिक मिल रहे गेहूं के भाव से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और किसानों के चेहरे पर रौनक दिखने लगी है। वर्तमान में गेहूं के भाव ₹2200 प्रति क्विंटल से लेकर 3200 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे हैं जो सामान्य गेहूं के भाव है। अगर शरबती गेहूं की बात की जाए तो चमकदार शरबती गेहूं के भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर दर्ज किए जा रहे हैं। किसानों को समर्थन मूल्य से भी अधिक भाव बाजार में मिलने से गेहूं की आवक में भारी तेजी भी देखने को मिल रही है।
गेहूं के भाव पर अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट पर नजर ( Wheat Rate international report )
गेहूं मंडी भाव: गेहूं के भाव को लेकर विदेशी रिपोर्ट पर नजर डाली जाए या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की जाए तो गेहूं के भाव में उछाल आने का सबसे बड़ा कारण ही विदेशों में गेहूं के एक्सपोर्ट को खोल देना है। देश में लगातार बढ़ रहे गेहूं के भाव ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया था जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा PMGKAY के तहत गेहूं का वितरण बंद कर दिया था और विदेशों में गेहूं एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी। इसके बाद गेहूं के भाव में हल्की लगाम देखने को मिली थी। जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा दोबारा गेहूं के एक्सपोर्ट को खोला गया वैसे ही गेहूं के भाव में फिर जोरदार उछाल देखने को मिला। सरकार के इस फैसले के एक दिन बाद ही गेहूं के भाव में करीब ₹300 प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली थी।
गेहूं का समर्थन मूल्य से भी अधिक मिल रहे भाव ( wheat minimum support price )
गेहूं का समर्थन मूल्य 2023: केंद्र सरकार द्वारा किसानों से सरकारी गेहूं की खरीदी करने के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया था। वर्ष 2022 का गेहूं समर्थन मूल्य देखा जाए तो इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में ₹110 प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। हालांकि समर्थन मूल्य से अधिक भाव बाजारों में मिलने की वजह से किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में रुचि नहीं दिखाई। सरकार द्वारा गेहूं का एक्सपोर्ट विदेशों में खोलने के बाद लगातार देश की सभी मंडियों में गेहूं के भाव में उछाल देखा जा रहा है। वर्तमान में गेहूं के भाव का स्तर काफी अच्छा चल रहा है। चलिए जानते हैं क्यों मैं आगे क्या हाल होगा..
गेहूं के भाव में आगे क्या ( Gehu Mandi Bhav )
गेहूं के ताजा भाव: सभी क्वालिटी के गेहूं के ताजा भाव की बात की जाए तो आज गेहूं के न्यूनतम भाव 1800 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम भाव 3400 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं। देश के सभी राज्यों में गेहूं के भाव लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ते जा रहे हैं और जानकारों की मानें तो आने वाले समय में विदेशों की मांग के चलते गेहूं के भाव में थोड़ा और हल्का उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि वर्तमान में चल रहे गेहूं के भाव की काफी अच्छे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसी ही सटीक एवं विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर लें एवं झूठी अफवाहों से बचने के लिए किसान हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें। हमारे द्वारा आपको खेती से संबंधित सटीक जानकारी प्रदान की जाती है।