IDBI Bank Vacancy: IDBI बैंक ने बीते दिनों कॉन्ट्रैक्ट पर इग्जेक्युटिव पदों के लिए रिक्रूटमेंट के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी है। 1036 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए वे सभी ग्रेजुएट युवा पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2023 है, इसलिए जल्दी से जल्दी आवेदन करे। आयु सीमा, पात्रता, आवेदन शुल्क एवं पदों की जानकारी के लिए कृपया अंत तक पूरा पढ़ें।
IDBI बैंक इग्जेक्युटिव भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख
IDBI बैंक द्वारा निकाली गई इस रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन फॉर्म 24 मई से भरना चालू हो चुके है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2023 है, साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 7 जून है। भर्ती हेतु 2 जुलाई को परिक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पूर्व में ही एडमिट कार्ड जारी किए जायेगे।
IDBI बैंक इग्जेक्युटिव भर्ती हेतु पात्रता एवं आवेदन शुल्क
IDBI बैंक की इस भर्ती हेतु वे सभी युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष है। रूल्स के अनुसार विशेष लोगों को आयु सीमा मे विशेष छुट दी जाएगी। साथ ही भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। सामान्य/OBC/EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है एवं SC/ST के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है।
IDBI बैंक इग्जेक्युटिव भर्ती हेतु पद एवं आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए कुल 1036 पदों के लिए भर्ती की जायगी। जिसमें 451 पद UR, 103 पद EWS के लिए, 255 पद OBC के लिए, 160 पद SC के लिए, 67 पद ST के लिए आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, https://ibpsonline.ibps.in/idbiemar23/basic_details.php के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।