मौसम विभाग भोपाल: मॉनसून को लेकर मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन प्रदेश के लोगों का इंतजार आज-कल मे खत्म हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल (आईएमडी) ने बताया है कि सम्पूर्ण राज्य में 24-25 जून को मॉनसून की एंट्री हो सकती है। वही 26-27 जून तक इसके राजधानी भोपाल और 29 जून तक पूरे राज्य में इसके पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, भीषण गर्मी झेल रहे मध्यप्रदेश के लोगों को प्री-मॉनसून बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
मौसम विभाग के निदेशक ने मीडिया से यह कहा
मौसम विभाग भोपाल: मौसम विभाग भोपाल के निदेशक श्री आर बालासुब्रमण्यम ने मीडिया को बताया है कि ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 24 से 25 जून को मध्य प्रदेश में दस्तक देने की काफी संभावना है। यह 26 से 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंच सकता है और आगामी 2 दिनों के अंदर सम्पूर्ण राज्य में।’
पिछले साल के मुकाबले इस साल एक सप्ताह की देरी
मौसम विभाग जारी आकड़ों के अनुसार बीते वर्ष 2022 मे मध्यप्रदेश में मॉनसून नियत समय से एक दिन पहले 16 जून को ही राज्य मे दस्तक दे चुका था। वही 21 जून तक राज्य के 80 फीसदी भाग में मॉनसून की एंट्री हो चुकी थी। इस वर्ष ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में एक सप्ताह की देरी से आया है। केरल मे इस वर्ष 7 जून को मॉनसून की एंट्री हुयी है।
राज्य के इन हिस्सों में अब तक हुयी इतनी बारिश
पिछले 2 दिनों से राज्य के बहुत से हिस्से में बारिश हो रही है, जिस वजह से प्रदेश के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल रहीं हैं। शुक्रवार को प्रदेश मे राजधानी भोपाल सहित कुल 18 जिलों में प्री-मॉनसून बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सिवनी मे 21mm(मिलीमीटर), रायसेन एवं मंडला मे 18-18mm, छिंदवाड़ा मे 13mm, नर्मदापूरम मे 9mm की बारिश दर्ज की गई है।