Neemuch Mandi Bhav: नमस्कार किसान बंधुओं आज दिन है 26 जून, सोमवार का। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल और औषधियों के लिए प्रसिद्ध मंडी, कृषि उपज मंडी नीमच में सभी फ़सलों की आज बम्पर आवक रहीं हैं। आइए अब नजर डालते हैं, आज के लेटेस्ट और सटीक नीमच मंडी में आयी फ़सलों के भावों पर।
आज के नीमच मंडी भाव (Today Neemuch Mandi Bhav)
दिनाँक – 26 जून 2023, सोमवार
लहसून का भाव – ₹2200 से ₹12903
गेंहू का भाव – ₹1685 से ₹2585
सोयाबीन का भाव – ₹4640 से ₹5185
धनिये का भाव – ₹5490 से ₹6803
सरसों का भाव – ₹3750 से ₹4940
मैथी का भाव – ₹5300 से ₹6200
मैथा का भाव – ₹5300 से ₹6590
अलसी का भाव – ₹4150 से ₹4550
कलोंजी का भाव – ₹12800 से ₹16990
इसबगोल का भाव – ₹16000 से ₹22985
तिल्ली का भाव – ₹11300 से ₹13710
सौंफ का भाव – ₹13300 से ₹16140
नीमच मंडी में आज की कुल आवक और भावों मे उतार चढ़ाव
नीमच मंडी भाव: कृषि उपज मंडी नीमच में आज लहसून की लगभग 13,000 बोरियों की आवक, वही भाव कल से 100 रुपये तक तेज रहे। सोयाबीन की 4,000 बोरियों की आवक, भावों मे आज भी कोई उतार चढ़ाव नहीं। मैथी की कुल 2,000 बोरियों की आवक रहीं, भाव में कल के मुकाबले 50 रुपये तक की तेजी। धनिये की 2,000 बोरियों की आवक रहीं, भाव मे हल्की तेजी। अलसी की 1,000 बोरियों की आवक। सरसों की 400 बोरियों की आवक रहीं।
एसे रहे लहसून के क्वालिटी अनुसार भाव
नीमच मंडी लहसुन भाव: नीमच मंडी में लहसून के क्वालिटी अनुसार अलग-अलग भाव है। बिक्री को आयी लहसून की टॉप क्वालिटी 12,903 रुपये प्रति क्विंटल नीलाम हुयी है। वही मीडियम क्वालिटी माल 6000 से 7500 रुपये तक नीलाम हुए। हल्के क्वालिटी माल 3000 रुपये के अंदर तक नीलाम हुए। लहसून के भाव दिन पर दिन नयी ऊंचाई छु रहे हैं।
देशभर की मंडियों में यह रहे आज के सोयाबीन भाव, बड़नगर मंडी में सोयाबीन के भाव 7000 पार
Mung Mandi Bhav: पूरे सप्ताह में मूंग के भावों में यह रहा उतार-चढ़ाव, क्या आने वाले समय में बढ़ेंगे मूंग के भाव?