अगर आप एक वीवो यूजर है और बजट में एक अच्छा फ़ोन खोज रहे हैं तो यह Vivo x90 pro 5g smartphone आपके लिए बेहद ज़बर्दस्त साबित हो सकता है। आप जानते हैं कि vivo के स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है जो की Vivo x90 pro 5g फ़ोन में भी आपको देखने को मिलेगी। अगर आप Vivo x90 pro 5g फ़ोन की प्राइस और जबरदस्त फीचर्स को देखना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखें। इसमें हम आपको Vivo x90 pro 5g फ़ोन से जूडी हर जानकारी बड़े विस्तार से देंगे।
Vivo x90 pro 5g camera or Features
Vivo x90 pro 5g camera : Vivo x90 pro 5g स्मार्ट फ़ोन का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है। Vivo x90 pro 5g स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ अत है। इसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ZEISS camera सेंसर और f/1.75 अपर्चर, OIS, EIS और LED flash मिलता है। इसके साथ में आपको 12MP पोट्रे्ट सेंसर-2x ऑप्टिकल जूम और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया गया है। vivo X90 Pro में आपको 50MP पोर्ट्रेट सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम, 50MP ZEISS सेंसर, OIS, EIS, LED फ़्लैश, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर देखने को मिलता है। इसके साथ सेल्फीज के लिए इसमें 32MP का स्नैपर दिया गया है।
Vivo x90 pro 5g specifications
Vivo x90 pro 5g डिस्प्ले : Vivo X90 pro में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट और HD+डिस्प्ले देखने को मिलता है। vivo X90 Pro में आपको 2K रिजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया हैl Vivo x90 pro 5g में आपको 452 PPI, 2160Hz PWM, HDR10+ और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है।
Vivo x90 pro 5g battery
Vivo x90 pro 5g बैटरी :इस फोन में बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का भी ख्याल रखा गया है। vivo X90 Pro में 4870mAh की बैटरी दी गई है जो की इस फोन को और भी खास बनाती है। 4870mAh के साथ 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया गया है। फोन की सुरक्षा बड़ाने के लिए रैपिड और बैलेंस चार्जिंग जैसे दो चार्जिंग ऑप्शन भी दिए गए है l Vivo x90 pro 5g में 120W फास्ट चार्जिंग से आप 20 मिनट में 80% और 30 मिनट में 100% तक फोन चार्जिंग का लाभ उठा सकते है।
Vivo x90 pro 5g processor
Vivo x90 pro 5g प्रोसेसर : इस फोन में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की इस फोन को और भी जबरदस्त बनाता है। Vivo x90 pro 5g में आपको V2 chip मिलती है जो कि फोन को लो पावर कंजप्शन और हाई परफॉर्मेस देने में सक्षम करता है। इसमें 50mp camera के साथ बेहतररीन नाइट mode भी मिलता है।
Vivo x90 pro 5g price in india
Vivo x90 pro 5g price : Vivo X90 Pro के 12GB/256GB वेरिएंट को 74,999 रुपये में खरीद सकते है। वहीं, X90 के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है और 12GB/256GB वेरिएंट को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।