iPhone 15 Pro का पसीना टपकाने लांच हुआ Vivo X100 स्मार्टफोन, इतना तगड़ा मिलेगा कैमरा 

VIVO X100 series: आ गई है vivo ki नई सीरीज ,अगर आप vivo यूज़र है तो आपको मिलेगा vivo का न्यू  मॉडल ।आपके लिए कंपनी लेकर आई है नया हैंडसेट X100 सीरीज, इसे कंपनी  बहुत जल्द लॉन्च करेगी ।जिसमें आपको जबरदस्त फीचर और धमाकेदार कैमरा मिलेगा । इस फोन में आपको फोटोग्राफी सर्टिफिकेट फोक्स्ड  भी मिल सकता है।टिपस्टर पांडा इज़ बाल्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  बताया है कि वीबो इस सीरीज को कब लॉन्च करेगा । लीक रिपोर्ट्स के बताए जाने पर पता चला है कि यह vivo सीरीज 6 नवंबर को लॉन्च की जा सकती है। 

Vivo X100 Features: लीक रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि X100 के सीरीज में डाइमेंशन 9300 द्वारा संचालित का प्रोसेसर होगा , साथ ही इसमें आपको एप्पल आईफोन 15Pro जैसा कैमरा भी मिलेगा।

Vivo X100 features and specifications ( Vivo X100 के फिचर्स )

X100 और Pro की कुछ और जानकारियां भी  टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताई है ,जिसमें बताया है कि X100 में सोनी IMX920 का प्राइमरी कैमरा होगा। एक  50mp का, एक 12mp का अल्ट्रा वाइड और एक 48mp का पेरिस्कोपिक कैमरा होगा। इसमें 5,100mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की खासियत यही है कि इस धांसू स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेंगी। 

Vivo X100 Pro Camera Quality ( Vivo X100 कैमरा )

Vivo X100 Pro में Sony IMX989 का 50MP कैमरा होगा । इसके अलावा, इसमें एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, एक 12MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा के  साथ  दिया जायेगा । पावर डिवाइस के लिए 5,400mAh की बैटरी होगी। जिसमें 100W का वायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट  भी मिलेगा।

Vivo X100 Specifications: अन्य रिपोर्ट्स को देखे  तो पिछले साल दोनों मॉडल्स के अलावा इसका प्लस मॉडल भी आया था और  ये अफवाह भी है कि कंपनी इस सीरीज के तीसरे मॉडल को साल 2024  के शुरू में पेश करेगी ।इस फोन को खरीदने के लिए आपको एक साल इंतजार करना पड़ेगा।

Spread the love

Leave a Comment

इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट मंदसौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी इंदौर मंडी में इन फसलों के भाव में सबसे जयदा तेजी फरवरी के सभी फसलों लेटेस्ट और सटीक मंदसौर मंडी भाव