September 8, 2024

सिर्फ 20,000 रूपए की कीमत में खरीदें Bajaj की तगड़ी Discover 150cc बाइक, फीचर्स भी कमाल 

Bajaj Discover 150 S Drum – अगर आप भी चाह रहे है एक अच्छी बाइक वो भी कम दाम में चाहे वो नई वो या कम चली हुई बाइक , तो आपके लिए है एक  खुशखबरी है क्योंकि बजाज लेकर आया है आपके लिए एक धमाकेदार विकल्प। 

Bajaj Discover 150 S Drum बाइक की पूरी जानकारी

अगर हम Bajaj Discover के 150 S Drum वेरिएंट बाइक के बाइक की सारी इंजिन की बात करे तो  144.8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा  जो 14.3 bhp की पीक पावर साथ ही  12.75 NM का मैक्सिमम  टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। Bajaj Discover 150 S  के फ्रंट में आपको डिस्क और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं इस बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 10 लीटर की है।

Bajaj Discover 150 S Drum की फीचर्स 

Bajaj Discover 150 S बाइक में आपको एनालॉग में इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें एनालॉग  स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर  सारी चीजें दी गई है। Bajaj Discover 150 S में आपको split sit का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है इसमें आपको नॉर्मल सिंगल सीट वेरिएंट ही मिलेगी। साथ ही Bajaj Discover 150 S के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रोक्स सस्पेंशन है रियर में Mono shocks सस्पेंशन देखने को मिलेगी। यह बाइक एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है साथ सेमी डबल क्रैडल फ्रेम है।

Bajaj Discover 150 S को इतने सस्ते में खरीदें 

आपको बता दे  बजाज कंपनी  Bajaj Discover 150 S को डिस्कंटीन्यू कर दिया है अगर बात करें अगर ex showroom price ki (जब ये मार्केट में अवेलेबल थी ) तो Bajaj Discover 150 S 59,253 रू में आप ले सकते थे।लेकिन अब यही बाइक आपको bikedekho.com पर मात्र ₹15,000 में मिल जाएगी। क्योंकि Bajaj ने इसे मैन्युफैक्चर करना ही बंद कर दिया है।

Bajaj Discover 150 S आप bikedekho.com की वेबसाइट पर रजिस्टर कर आप इस बाइक की सारी details प्राप्त कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें यह सभी बाइक्स  फर्स्ट ओनरशिप वाली बाइक होगी।  फर्स्ट ओनर ने इस बाइक को मात्र 60,000 किलोमीटर या उससे कम ही चलाया होगा, साथ ही इसमें प्रोब्लम नही होगी । ज्यादा जानकारी के आप लिए साइट पर  देख सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट