New Bajaj Platina 110 ABS: आज के समय मे सभी कंपनीज़ टू व्हीलर्स सेगमेंट में काफी लोकप्रिय बाइक लॉन्च करती जा रही है , जिन्हें सभी लोग काफी पसंद भी करते हैं। फिल्हाल मे Bajaj कम्पनी ने अपनी एक धमाकेदार बाइक Bajaj Platina को अपडेट फीचर्स के साथ और नए लुक के साथ मार्केट में पेश किया है, जो सभी लोगों का दिल जीत रही है। इस अपग्रेडेड बाइक में लुक के साथ साथ ही इंजन में भी बदलाव किया गया है, जिससे सभी ग्राहकों को बेहतरीन माइलेज का सपोर्ट भी देखने मिल जाता है। इन्ही बदलावों की वजह से New Bajaj Platina 110 ABS को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस नई Platina मे कम्पनी के क्या क्या बदलाव किए है।
New Bajaj Platina 110 ABS के फीचर्स
New Bajaj Platina 110 ABS के फीचर्स की बात करें तो इसमें कम्पनी ने आपको कई दमदार और नए फीचर्स दिए हैं। ग्राहकों के लिए कंपनी की तरफ से इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स, हैलोजन हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, बल्ब टेललाइट और डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस New Bajaj Platina 110 ABS में कम्पनी ने आपने ग्राहकों को टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक जैसे भी कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं।
New Bajaj Platina 110 ABS इंजन व माइलेज
New Bajaj Platina 110 ABS के इंजन की बात करे तो इसमें पहले की अपेक्षा से भी बेहतर और अधिक शक्तिशाली इंजन देखने मिल सकता है। साथ ही इस बाइक में सभी ग्राहकों को 115.45CC का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो की 8.4bhp की पावर और 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। New Bajaj Platina 110 ABS मे इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्टभी मिलता है। New Bajaj Platina 110 ABS का सुपर पावरफुल इंजन आपको 70kmpl तक का माइलेज देता है।
New Bajaj Platina 110 ABS कीमत
New Bajaj Platina 110 ABS की कीमत की बात करें तो इस अपग्रेडेड New Bajaj Platine 110 ABS की कीमत मार्केटमें 79,821 रुपए के साथ पेश की गई है। ऐसे में आप इस बेहतरीन फीचर्स वाली और शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो New Bajaj Platina 110 ABS आपके लिए एक सबसे अच्छा और शानदार विकल्प हो सकती है।