December 6, 2024

61kmpl के माइलेज के साथ लांच हुई TVS की डैशिंग लुक वाली Apache RTR 160 बाइक, फीचर्स भी धमाकेदार 

TVs Apache RTR 160  :आजकल की स्पोर्ट्स बाइक की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है । इसी बीच Tvs ने अपने raider के जैसा एक और बाइक लॉन्च कर दी है जोकि बहुत ज्यादा चर्चा में है।यह एक स्पोर्टी बाइक है जो अपने ही कंपनी Raider को टक्कर देगी ।  TVs Apache RTR 160 लोगो को बहुत पसंद आ रहा है ,इसमें अपको फ्रंट मे क्रॉस स्टाइल LED lights दी गई हैं साथ ही LED angular all LED headlights दी गई है। TVs Apache RTR 160 की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही भाने वाली है , इसकी फ्यूल टैंक की डिजाइन इसे और भी कमाल लुक देती हैं। आइए आगे जानते हैं TVs कंपनी ने  आपने इस बाइक मे क्या क्या फीचर्स दिए है।

TVs Apache RTR 160 के फीचर्स

TVs Apache RTR 160  के फीचर्स की बात करे तो इसमें कम्पनी ने पुराने डिस्प्ले को रिप्लेस करके नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। जो ज्यादातर कई खूबियों से भरा हुआ है है।अब TVs Apache RTR 160 के डिस्पले मे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , कॉलअलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई नए फीचर्स जोड़ दिए गए हैं।इसके साथ ही इनके अलावा भी अन्य कई फीचर्स में भी दिए गए है जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक ये सभी स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।

TVs Apache RTR 160 इंजन व माइलेज 

TVs Apache RTR 160 के इंजिन की अगर हम बात करे तो Tvs Apache RTR 160 bike में आपको 157.7cc single cylinder की कूल्ड engine दिया गया है।TVs Apache RTR 160 bike का यह इंजन  8,750 आरपीएम पर 15.8bhp की पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.85nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही TVs Apache RTR 160 bike में कंपनी ने पांच मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स दीए गए है ‌। TVs Apache RTR 160 के माइलेज की बात करे तो यह बाइक आपको 61 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज निकाल कर देगी और यह कंपनी का दावा है कि इस बाइक में कुल 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है साथ ही इस बाइक के वजन की बात करें तो यह कुल 159 किलोग्राम की आती है। ‌

TVs Apache RTR 160 brakes brakes and Rival

TVs Apache RTR 160 मे ब्रेक्स की बात तो इसमें आपको सस्पेंस सेटअप दिया गया है जिसमें टेलिस्कोप फ्रॉक और पीछे की तरफ  मोनोशॉक के द्वारा इसे नियंत्रित किया जाता है। इसके साथ ही इसमें कम्पनी ने सिंगल चैन एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। TVs Apache RTR 160 में आपको ब्रेकिंग के लिए आगे के टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक देखने मिलेगी। TVs Apache RTR 160 के rival की बात की तो इस बाईक 160 के मुकाबले में भारतीय बाजार में काफी सारी बाइक है ,जिसमें Bajaj Pulsar Pulsar NS160, हीरो एक्सट्रीम 160 और  बजाज पल्सर, पल्सर N160 ये सभी बाइक शामिल होती है।

TVs Apache RTR 160 की कीमत

TVs Apache RTR 160 की कीमत की बात करे तो TVs Apache RTR 160 आपको तीन वेरिएंट में देखने मिल सकती है , TVs Apache RTR 160 bike के पहले वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये है, दूसरे वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है और तीसरे वेरिएंट की कीमत 1.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम में है।TVs Apache RTR 160 bike आपको पांच रंग विकल्पों के साथ देखने मिलेगी जिसमे मैट ब्लू, पर्ल व्हाइट, ग्लासी ब्लैक, टी ग्रे और रेसिंग रेड रंग शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट