September 12, 2024

गरीबों के बजट में लांच हुई Maruti की धमाकेदार Alto 800 कार, फीचर्स से जीत ग्राहकों का दिल 

जैसे की अपको पता ही है maruti suzuki हमेशा से अपने ग्राहकों के जरूरत और बजट का खास ध्यान रखती है। जिसके कारण ये लोगो के दिलों में अपना जगह बनाई हुई है, तो इसी विश्वास को बरकरार रखने के लिए maruti suzuki अपने नए  फीचर्स वाली Alto 800 ko लॉन्च किया , चलिए जानते है क्या है इसमें खास!

Alto 800 details  

आपको बता दें की alto 800 चार सीटें और पांच दरवाजे हैं। बताया जा रहा है की  वजन 850 kg हो सकती है , और व्हीलबेस 2360 mm,  1475 mm, साथ ही 3445 mm और चौड़ाई 1515 mm है। अब बात करें अगर Alto 800 की विशेषताओ की इसमें  5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, पावर विंडो, एक हैचबैक बॉडी, दो एयरबैग, 12-इंच ट्यूबलेस टायर आदि शामिल हैं।

Alto 800 engine details

चलिए बात करते है अब Alto 800 के इंजिन की तो इसमें आपको 796 CC CNG और पेट्रोल इंजन दोनो varient देखने को मिल जायेगी , इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 40.36 हॉर्स पावर का peak पावर देखने को मिल जायेगी , बात करे अब अगर  Alto 800 ki टॉर्क की तो 60 NM का पावरफुल टॉर्क जेनरेट कर सकती है।Alto 800 में 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। माइलेज में आपको  31.59 km/liter दमदार माइलेज मिलेगी ।

Alto 800 price and EMI details

अब बात करे अगर Alto 800 की onraod कीमत की तो मारुति ने Alto 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये तक हो सकती है। आप इसे EMI पर भी ले सकते है।अगर  Alto 800 ko आप 50,000 रुपये के डाउन पेमेंट देकर लेना चाहते है तो आपकी  EMI  9.8% ब्याज दर पर पांच साल के लिए 655 रुपये होगी। इसके अलावा, यदि आप फाइनेंस कराते हैं तो आपको पांच साल के दौरान कुल 83,296 लाख तक पड़ेगी । अगर आप इसकी ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप alto 800 की शोरूम या मारुति की online portal पर जाकर check कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट