Bihar Teachers Vacancy: बीते दिनों बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 1,70,461 प्रायमरी स्कुल, माध्यमिक स्कूल TGT और उच्च-माध्यमिक स्कूल PGT शिक्षको के लिए एडवर्टाइजमेंट नंबर 26/2023 के माध्यम से रिक्रूटमेंट निकाली गयी है। टीचरों की इस बम्पर भर्ती के लिए सम्पूर्ण देश के युवा 15 जून से आवेदन कर सकते हैं। BPSC द्वारा विभिन्न पदों के अनुसार आवश्यक योग्यता तय की गई है। आज हम आपको BPSC द्वारा बिहार शिक्षकों(टीचरों) की इस बम्पर भर्ती के लिए योग्यता, अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क एवं आवेदन की प्रकिया की जानकारी देने वाले हैं।
बिहार शिक्षक भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तारीख
शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 15 जून से BPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 है एवं परिक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 12 जुलाई है। सामान्य, OBC एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹750, SC/ST/PH अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 एवं बिहार राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क ₹200 है। प्रायमरी शिक्षक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, TGT एवं PGT शिक्षको के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
प्राईमरी शिक्षक के पद एवं अनिवार्य योग्यता
कक्षा 1 से 5 को पढ़ाने वाले प्रायमरी टीचर के कुल 79,943 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए निम्नलिखित मे किसी एक शर्त को पूरा करना आवश्यक है –
- 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और B.Ed डिग्री या
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री या
- 10+2 इंटर 50% अंकों के साथ 2 साल का डिप्लोमा (एलीमेंट्री एजुकेशन) / स्पेशल डिप्लोमा या
- प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष के डिप्लोमा के साथ 45% अंकों के साथ 10+2 इंटर या
- 10+2 इंटर 50% अंकों के साथ 4 साल की BLEd डिग्री या
- 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed – MEd 3 साल की डिग्री या
- CTET पेपर I या BTET पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
TGT शिक्षक के पद एवं अनिवार्य योग्यता
कक्षा 9 से 10 को पढ़ाने वाले TGT टीचर के कुल 32,916 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए निम्नलिखित मे किसी एक शर्त को पूरा करना आवश्यक है –
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक / मास्टर डिग्री और B.Ed डिग्री या
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक / मास्टर डिग्री (2002 के मानदंडों के अनुसार) और बी.एड डिग्री या
- BAEd / BScEd में 4 साल की डिग्री या
- STET पेपर I परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
PGT शिक्षक के पद एवं अनिवार्य योग्यता
कक्षा 11 से 12 को पढ़ाने वाले PGT टीचर के कुल 57,602 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए निम्नलिखित मे किसी एक शर्त को पूरा करना आवश्यक है –
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और B.Ed डिग्री या
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (2002 के मानदंडों के अनुसार) और B.Ed डिग्री या
- संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ BAEd / BScEd में 4 साल की डिग्री या
- 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed – M.Ed 3 साल की डिग्री।
- STET पेपर II परीक्षा उत्तीर्ण की हो।