July 6, 2024

Gold Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, देखें आज के ताजा रेट

Gold-Silver today’s rate: शादी का सीज़न खत्म होते ही सोना चांदी के रेट में बदलाव आया है सोने की कीमत कम हुई वह चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली रही हैं।IBJA(इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के अनुसार सोना एवं चांदी के भाव में बदलाव हुआ है सोने के भाव में गिरावट व चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है साथ ही IBJA के अनुसार 26 जून के बाद 27 जून को ही सोना सस्ता एवम् चांदी की रेट बड़ी है।

Gold-Silver Price latest update ( सोना चांदी आज के ताजा भाव )

26 जून 2023 के बाद से ही हमारे बाजार में सोना चांदी के भाव में बदलाव देखा जा रहा है 27 जून से ही सोने की कीमत में गिरावट  और चांदी की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। गोल्ड रेट 10 ग्राम यानी एक तोले की क़ीमत 58000रू प्रति 10 ग्राम व सिल्वर रेट 69 हजार रु प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार नेशनल लेवल  पर 999 प्यूरिटी (24 कैरेट शुद्ध सोना) 10 ग्राम गोल्ड रेट 58521 रु है, वही 999 प्यूरिटी सिल्वर  रेट 69695 रु प्रति किलोग्राम है।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत ( Gold Silver Price Today )

• सोना व चांदी के भाव आईबीए द्वारा घोषित किए जाते हैं इसकी अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com है।
• सोना चांदी की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आज के भाव निम्न प्रकार है; 995 प्योरिटी वाले  सोना की कीमत कम होकर 58287 रु प्रति 10g सोना हो गई हैं।
• इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 53605 रु प्रति 10g सोना हो गई है और 750 शुद्धता  वाले एक तोले सोने की क़ीमत 43891 हो गई है।
• 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 34235 रु प्रति 10जी हो गई है। साथ ही चांदी के भाव में 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की क़ीमत बड़कर 69695 रु प्रति किलोग्राम हो गई है।

Missed call से ही जानें सोने-चांदी का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ibja) राष्ट्रीय अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है । इसके अलावा आप सोने में चांदी के रेट अन्नी के लिए एक मिस कॉल कर सकते हैं , दिए गए नम्बर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर आप 22 कैरेट व 18 कैरेट सोने के खुदरा जान सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको कुछ समय में मैसेज के साथ रेट मिल जाएंगे और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं।

सोना चांदी भाव

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन सोना चांदी के भाव जारी करता है। IBJA सोना चांदी की शुद्धता के अनुसार अलग-अलग स्तर पर कीमतें जारी करता है लेकिन इस कीमत टैक्स व बनाने की कीमत शामिल नहीं होती है , IBJA द्वारा जारीत किमतो में टैक्स नहीं होता बता दे कि जब आपने खरीदते हैं तो उसमें टैक्स शामिल होता है इस वजह से इनकी की कीमत ज्यादा हो जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट