SUV Cars: देशभर में बीते कुछ सालों में SUV कारों की मांग हेचबैक और सेडान कारों के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ी है। SUV कारों का मजबूती और परफॉर्मेंस मे कोई तोड़ नहीं लेकिन ये माइलेज मेें कमजोर पड़ जाती है। इसी समस्या के समाधान के लिए देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी मारुति सुजुकी ने एक ऐसी दमदार SUV मार्केट में उतारी है, जो कि माइलेज मे सबकी बाप है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी की ग्रांड विटारा (Grand Vitara) की।
30kmpl के माइलेज के पीछे यह है राज
मारुति सुजुकी ने ग्रांड विटारा मे खास तकनीकी के साथ 1500cc पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह खास तकनीकी कुछ और नहीं बल्कि हाइब्रिड तकनीकी है, जिसमें गाड़ी में पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलता है। ग्रांड विटारा मे दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पहला 4 सिलेंडर वाले 1500cc के साथ माइल्ड हाइब्रिड और दूसरा 3 सिलेंडर वाले 1500cc के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड। इस कार मे 12 वोल्ट की लिथियम आयन बैट्री मिलती है।
मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा फीचर्स
लुक और डिजाइन मे मारुति सुजुकी की ग्रांड विटारा किसी से पीछे नहीं है। इस SUV कार मे फीचर्स भी प्रीमियम लेवल के मिलते हैं, जिसमें 6-एयरबैग्स, पैनोरेमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर शामिल हैं। वही सेफ्टी के मामले में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। अगर कीमत की बात करे तो भारतीय बाजार में ग्रांड विटारा की एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू हो कर 19.90 लाख रुपये तक जाती है।
हाइब्रिड तकनीकी का यह होता है फायदा
ग्रांड विटारा मे 12 वोल्ट की लीथियम ऑयन बैटरी लगाई है, जो इसे हैब्रिड कार बनाती है। बैट्री के साथ इसमे इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह मोटर कार के इंजन को स्टार्ट करने, ट्राफिक और रेड सिग्नल में इंजन को चालू रखने और स्लो मोशन में गाड़ी आगे बढ़ाने जैसे कई परिस्थितियों में इंजन को सपोर्ट करती है। जिन कामों को इलेक्ट्रिक मोटर कर देती है इन कामों में पेट्रोल इंजन रेस्ट मोड में रहता है। इस तरह पेट्रोल की बचत होती है। यह बैट्री जब कार इंजन से चलती है तब चार्ज हो जाती है।