Indian Meteorological Department (IMD): भारतीय मौसम विभाग ने 7 जुलाई रात 8 बजे बुलेटिन जारी कर देशभर में बारिश की चेतावनी जारी की। अगर मध्यप्रदेश और राजस्थान की बात करे तो, बारिश की ताक में बैठे किसानों के लिए यह ख़बर खुश-ख़बर हो सकती है। साथ ही शहरी एवं बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की परिस्तिथिया उत्पन्न होने पर नागरिको को पूर्व मे ही तैयार रहने की चेतावनी जारी की गयी है।
मध्यप्रदेश मे आगामी 48 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग, भोपाल: मौसम विभाग के द्वारा जारी हुए बुलेटिन के अनुसार पूर्वी एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश मे आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है। मध्यप्रदेश मे बारिश होने के 76%-100% चांस है। वही 13 जुलाई से फिर से बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है। भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालतों के लिए पहले से तैयार रहे नागरिक।
देशभर में यहा होगी इतनी बारिश
All India Weather Forecast: दक्षिणी भारत में आगामी 24 घंटों में एवं पश्चिमी भारत मे आगामी 4 से 5 दिनों में मूसलाधार बारिश होने की काफी ज्यादा संभावना है। वही कच्छ और सौराष्ट्र में 8 जुलाई को अत्यधिक बारिश होने वाली है। मध्य भारत में आगामी 48 घंटे यानी 2 दिनों तक भारी बारिश होगी। पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी राज्यों में भी आगामी 2 से 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश मे तापमान में भी कर सकता है परेशान
Madhypradesh Temperature: मध्यप्रदेश में पिछले 3 से 4 दिनों से दिन ग्रीष्म ऋतु से ज्यादा झूलझ रहे थे। बारिश ने आ कर तपती गर्मी से राहत दिलाई है। वही मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए तापमान का अनुमान भी जारी किया है। मध्यप्रदेश मे अधिकतम तापमान 32°C रह सकता, वही न्यूनतम तापमान 14°C होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
लहसून के पीछे-पीछे बढ़े सरसों – धनिये के भाव, देखे आज के मंदसौर मंडी भाव
लहसून के भावों ने किया सबको हैरान, अभी और बढ़ेंगे भाव, देखे आज के नीमच मंडी भाव