जून 2023 का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है। एक तरफ फेम-2 सब्सिडी कम होने के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री अचानक धड़ाम से नीचे गिर गई, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को भी सेल्स में नुकसान का सामना करना पड़ा है। हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर जल्द ही अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी कर रही है।
सेल्स के आकड़ों मे हुयी भारी गिरावट
कंपनी ने बीते जून माह की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार कंपनी की कुल बिक्री, घरेलू और निर्यात 4,36,993 यूनिट्स रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 4,84,867 यूनिट्स की बिक्री की थी। साल-दर-साल के हिसाब से कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 9.87 प्रतिशत गिरावट देखी गई है। वहीं महीने-दर-महीने के आधार पर कंपनी के सेल्स मे गिरावट देखी गयी है। मई 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,19,474 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। इस हिसाब से जून में वाहनों की बिक्री मे 15.88 प्रतिशत गिरावट हुई है।
जून 2023 में कैसी रही हीरो बाइक्स की सेल?
जून 2023 में कंपनी की स्कूटर बिक्री में ग्रोथ दर्ज किया गया, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री में 12.34 प्रतिशत घटकर सिर्फ 4,04,474 यूनिट्स रह गई। जून 2023 में हीरो मोटरसाइकिल का शेयर 94.20 प्रतिशत से गिरकर 92.56 प्रतिशत पर आ गया। वहीं हीरो स्कूटरों की बिक्री 23,446 यूनिट्स से बढ़कर 32,519 यूनिट्स हो गई है।
हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपोर्ट भी हुआ कम
हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों के एक्सपोर्ट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। जून 2022 में जहां कंपनी ने 21,657 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था, वहीं जून 2023 में यह 34% घटकर 14,236 यूनिट्स रह गई है।