July 2, 2024

70kmpl से अधिक माइलेज के साथ Hero ने लांच की सबसे धाकड़ बाइक, तगड़ी लुकिंग के साथ कीमत भी जानिए 

Hero Xtreme 125R :- Hero अपनी कम रेंज बाइक के लिए मार्केट में लोगो की पहली पसंद है। तो आज हम बात करेंगे हीरो की नई लॉन्च की गई बाइक को जो है Hero Xtreme 125R जो मार्केट में कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। Hero Xtreme 125R बाइक में कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी छवि बनाने के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स और स्मार्ट स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया है। चलिए जानते हैं कि Hero Xtreme 125R में कंपनी ने कितना माइलेज दिया है और इस बजट रेंज के भीतर कौन-कौन से फीचर्स इस स्मार्टफोन को बेहतर बनाते हैं। 

Hero Xtreme 125R Engine and power : आपको बता दे की इस price range की बाईको में Hero Xtreme 125R काफी बेहतर है।सबसे पहले बात करते है इसकी इंजिन की तो इसमें आपको 125CC की न्यू air cooled दिया गया है । जिसमे 11.39 BHP की पावर जेनरेट होगा।साथ ही तगड़ा टॉर्क भी दी गई है ।जोHero Xtreme 125R की इंजन को और भी पावरफुल बनाने में मदद करेगी।इसकी टॉप स्पीड 120km/hr तक होगी । Hero Xtreme 125 R में नई तकनीक वाली एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। इसमें आपको सिंगल चैनल ABS मिल जाएगी साथ ही ट्यूबलेस टायर की मैप 17 इंच होगी जो एलॉय की होगी जो काफी टिकाऊ मानी जाती है। 

Hero Xtreme 125R chasis and dimensions

अगर ध्यान दे Hero Xtreme 125R लुक पर तो इस बाइक की फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी क्योंकि इसमें मॉडर्न LED lights दिए गए है। Hero Xtreme 125R 3 कलर ऑप्शन में बाजार में लाया गया है। इसमें अपको slim fuel tank , split seat adjustment, split grab baar साथ ही टायर माउंट दिया है।वजन लगभग 160 से 165 क के बीच बताई जा रही है। इसके सीट की हाइट 795 मिलीमीटर होगी। Hero Xtreme 125R की ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिलीमीटर दी गई है। साथ ही 1357 मिलीमीटर के व्हील बेस होगी। और 2040 मिली मीटर की कुल लंबाई बताई जाए जा रही है, इसमें डबल क्रैडल फ्रेम chasis दी गई है, जो काफी तगड़ा और दमदार साबित होगी। और अगर बात करें इसकी माइलेज की तो यह 1 लीटर में 66 किलोमीटर चल सकती है। इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी लगभग  10लीटर की होगी। 

Hero Xtreme 125R price deatils

और अब बात करते हैं Hero Xtreme 125R की प्राइस डिटेल्स की तो ये आपको 95,000 लाख से लेकर 1,00,000 लाख तक पड़ेगी। इसमें आपको बताते हैं कि आप इसे EMI पर ले सकते है, आप चाहे तो सिर्फ 15,000 का डाउनपेमेंट देकर बाइक अपना बना सकते है। आप अगर Hero Xtreme 125R को EMI पर लेते है जिसका प्राइस 95,000 रू है तो आपको 98,375 रू लगेगा इसका मतलब आपका ब्याज दर 9.7% होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट