September 13, 2024

Creta को मार्केट में धूल चटाने आई Kia Sonet कार, डैशिंग लुक के साथ चुराएंगी ग्राहकों का दिल 

Kia sonet car : Kia की कार अभी पूरे मार्केट में बवाल मचाया हुआ है अपने फीचर्स और कीमत लोगो को पसंद आ रही है, इसीलिए Kia ने मार्केट की डिमांड को देखते हुए अपने नए कार Kia sonet को 12 जनवरी 2024 को लॉन्च किया है। भारत में इसे फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया गया है। Kia Sonet में कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है वही साथ में कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 25 सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं जो कि इस कार को शानदार बनाते हैं। चलिए जानते हैं कि Kia Sonet में कंपनी ने कौन कौन से फिचर्स का इस्तेमाल किया है। 

Kia Sonet कार में ग्राहकों को मिलेंगे स्मार्ट स्पेसिफिकेशन 

Kia sonet 2024 को कुल 19 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है ।जिसमे आपको पेट्रोल ,डीजल जरबॉक्स जैसे अलग अलग चॉइस दी गई है।Kia ने इसमें खासकर सेफ्टी पर ध्यान दिया है और 25 सेफ्टी फीचर्स दी है। Kia के अपने पिछले SUV car से इसमें 10 एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आती है।kia ने इस SUV में vechile डिपार्चर अलर्ट (एलवीडीए), front collision avoidance (FCA) sath ही lane following assistant जैसे लेटेस्ट tech का use किया है।

Kia sonet 2024 के खास फीचर्स

Kia की इस SUV में अपको 6 एयरबैग्स मिल जायेंगे। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC ), (EVM) दोनो उपलब्ध कराई गई है। Kia sonet 2024 में अपको dual screen connected panel design, all door power window, rear door sunshed, star LED connected tail lamp, जैसी कई और भी सुविधाएं दी गई है।

Kia sonet 2024 price

Kia sonet total 19 वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है , जिसमे अपको 5 डीजल मैनुअल वेरिएंट  है । इसकी स्टार्टिंग प्राइस 9.97 लाख है। इसके डीजल और पेट्रोल दोनो के टॉप। मॉडल्स में ADAS level 1 पे 10 ऑटोड्राइविंग फीचर्स मिलेंगे ।kia sonet 2024 में पेट्रोल में GT line aur ex line वेरिएंट की प्राइस 14.5 और 14.69 लाख रु , और डीजल की 15.50 और 15.69 लाख रखी गई है।

₹10,000 के डाउन पेमेंट पर खरीदे डेशिंग लुक वाली Honda Shine बाइक, प्रिमियम लुक के साथ बेस्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट