Fiado Evtech Cutie Electric Scooter : जैसे जैसे लोगो में इलेक्ट्रिक स्कूटी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है , इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन ले कर आ रही है।इसी बीच कई नई स्टार्टअप कंपनिया भी ताबड़तोड़ स्कूटी ले कर आ रही है, तो आज एक नई स्टार्टअप कंपनी की बात करेंगे।
जिस स्टार्टअप कंपनी के बारे में हम बात करेंगे उसका नाम Fiado Evtech Cutie है। इसकी सभी खास बातों में से एक इसकी रेंज भी होने वाली है जो 93 km की है,क्योंकि इसमें 2.8kwh की पावरफुल lithium आयन बैटरी दी गई है ।इसमें BLDC की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो इसे और भी पावरफुल बनाती है।
Fiado इलेक्ट्रिक स्कूटी की वारंटी और फीचर्स
Fiado electric scooter मे आपको 3 साल की वारंटी मिलती है। जिसमे आपको कोई भी प्रोब्लम आती है तो आप फ्री में ठीक करवा सकते है। कंपनी ने 3 साल का वारंटी देकर कस्टमर्स को भरोसा दिलाया है की आप बेफिक्र रहिए । इसमें अपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते है जैसे की नेविगेशन , डिजिटल स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , एंटीथेफ्ट अलार्म , मोबाइल कनेक्टिविटी, Led light और साथ ही इसमें अपको इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।
Fiado Evtech Cutie price
अगर इसकी कीमत की बात करे तो सभी कंपनियों के हिसाब से इसका प्राइस बहुत कम है , ये स्कूटी सिर्फ आप 62,000 में अपने घर ला सकते है। साथ ही इसमें अपको किस्त का ऑप्शन भी दिया जाता है , आप इसे किस्त में भी खरीद सकते है।