मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता Hyundai की मिड साइज SUV Creta, कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों मे शामिल है। हुंडई की यह कार यूँही नहीं लोगों की पहली पसन्द बनी, लेकिन अब बहुत ही जल्द मार्केट में Honda की एक ऐसी धांसू कार उतरने वाले हैं, जो कि Creta के भी छक्के छुड़ा देगी। हम बात कर रहे हैं Honda की आने वाली मिड साइज SUV कार Elevate की। बहुत ही जल्द यह भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है, लॉन्च से पहले देखे कम्पनी कैसे देगी Creta को टक्कर?
ऐसा होगा Honda की Elevate लुक और डिजाइन
Honda Elevate Look: होंडा की अपकमिंग Elevate लुक और डिजाइन मे मिड साइज एसयूवी कार होने वाली है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की आने वाली इस कार की लंबाई 4.2 से 4.3 मीटर एवं 220mm का ग्राउण्ड क्लीयरेंस रहने वाला है। साथ ही इस कार मे होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन को साझा करेगी। कहीं ना कहीं यह उम्मीद लगायी जा रही है कि होंडा की यह कार लुक और डिजाइन मे creta से बेहतर हो सकती है।
Honda City 5th Gen के समान Elevate का पावरट्रेन
Honda Elevate Powertrain: आने वाली होंडा मिड साइज SUV, Elevate मे होंडा सिटी के समान ही 1.5-लीटर DOHC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 119bhp की पावर और अधिकतम 145Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। ट्रांसमीशन के लिए Elevate मे ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा CVT ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।
Honda Elevate मे इस कीमत पर मिलेंगे यह तगड़े फीचर्स
Honda Elevate Features: होंडा अपनी आने वाली कार में पैसेंजर और ड्राइवर सेफ्टी का खास ख्याल रखने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Elevate मे सेफ्टी के लिए ADAS फीचर भी देखने को मिलेगा। Elevate मे 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। साथ ही इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे, जो कि इसे हुंडई की Creta से बेहतर बनाएंगे।
5 जुलाई से पहले ना खरीदे SUV कार, सब्र का फल जरूर मीठा होगा
पेट्रोल सूँघ कर चलती है यह बाइक, इसके माइलेज के सामने Splendor जैसी बाइक भी है फैल