Honda elevate SUV car :आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है । इसी बीच Honda ने अपने Elevate SUV car के जैसा एक और कार लॉन्च कर दी है जोकि बहुत ज्यादा चर्चा में है।यह एक ब्रांडेड फीचर्स वाली कार है जो अपने ही कंपनी के कारो को टक्कर देगी । Honda elevate SUV लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई ब्रांडेड फीचर्स भी देखने मिल जायेंगे। Honda elevate SUV car की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है , इसके डिजाइन से ये कार और भी कमाल लुक देती हैं। Honda elevate SUV car में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है ।
Honda elevate SUV car के फीचर्स
Honda elevate SUV car के फीचर्स की बात करे तो इसमें कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़कर स्मार्ट फीचर्स दिए है। अब कम्पनी Honda elevate SUV car में आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दे रही है।Honda elevate SUV car मे आपको होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स भी देखने मिल सकते हैं और इस कार मे आपको कम्पनी की तरफ से और भी कई ब्रांडेड फीचर्स दिए गए है जैसे की इसमें 6 एयरबैग, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन, 16-इंच स्टील व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन, अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे ब्रांडेड फीचर्स भी आपको कम्पनी ने दिए है।
Honda elevate SUV car इंजन व माइलेज
Honda elevate SUV car के इंजिन की अगर हम बात करे तो Honda elevate SUV car में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी मैक्सिमम पावर 121 है और 145 न्यूटन मीटर की टॉप टॉर्क generate करने में सक्षम है , इसमें अपको 5 स्पीड gear मिलेगी। अब बात करें Honda elevate SUV car की माइलेज की तो Honda elevate SUV car के मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर तो CVT वेरिएंट में 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी नजर आ रहा है। Honda का कहना है की 16.92km प्रति लीटर की माइलेज होगी।
Honda elevate SUV car की कीमत
Honda elevate SUV car की कीमत की बात करे तो अभी तक कंपनी ने कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है। कम्पनी आने वाले दिनों में इसकी कीमत के बारे मे बता सकती है।अभी तक कीमत के बारे मे किसी रिपोर्ट मे भी नही बताया गया है। जल्द ही इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।