September 11, 2024

डेशिंग लुक में दीवाना बनाने लॉन्च हुई TVS की नई धाकड़ बाइक, फिचर्स से किया Apache को फेल

TVs Raider 125 Bike all details : आजकल की स्पोर्ट्स बाइक की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध है । इसी बीच Tvs ने अपने Apache RTR के जैसा एक और बाइक लॉन्च कर दी है जोकि बहुत ज्यादा चर्चा में है।

Tvs Raider 125 bike look

 यह एक स्पोर्टी बाइक है जो  अपने ही कंपनी के Apache को टक्कर देगी ।  TVs Raider लोगो को बहुत पसंद आ रहा है ,इसमें अपको फ्रंट मे क्रॉस स्टाइल LED lights दी गई हैं साथ ही LED angular all LED headlights दी गई है। TVs Raider की ये नई डिजाइन लोगो को बहुत ही भाने वाली है , इसकी फ्यूल टैंक की डिजाइन इसे और भी कमाल लुक देती हैं। TVs Raider 125 में सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जैसे कॉल एंड sms अलर्ट, नेविगेशन, डिजिलॉकर और कई एप का भी access देखने को मिलेंगे, साथ में इसमें चार्जिंग पॉइंट भी है ।

TVs Raider 125 bike की खास बातें

सबसे पहले इसकी रीडिंग कंफर्ट की बात करे तो इसमें अपको अपराइट रीडिंग पोजीशन दी गई है, जो आपकी स्पोर्टी लुक के साथ आपकी कंफर्ट का ध्यान रखा गया है । इसकी सीट split सीट के वेरिएंट में होंगी। इसकी डाइमेंशन पे ध्यान दे तो 780 mm हैं। जिससे इसकी ग्राउंड और सीट की डिस्टेंस काफी कम होगी। TVs Raider 125 bike की ground clearance 180mm की है । इसकी एक स्पेशल फीचर भी दी गई है अगर आप रेड लाइट में या फिर कुछ देर रोक कर खड़े रखते है तो ऑटोमैटिक ऑफ हो जायेगी।

TVs Raider 125 engine details and milege

अगर इंजिन की बात करे तो Tvs Raider में आपको  124.8cc single cylinder की engine दिया गया है। इसकी मैक्सिमम पावर 11.38 PS और 11.2 न्यूटन मीटर की टॉप टॉर्क generate करने में सक्षम है , इसमें अपको 5 स्पीड gear मिलेगी। अब बात करें इसकी माइलेज की तो Tvs Raider 125 की रीडिंग mode पर 94 km/hr और पावर मोड पर 104km/hr तक जा सकती है। TVs ka कहना है की 67 km प्रति लीटर की milege होगी।

TVs Raider 125 bike market price

अगर इसके प्राइस की बात करे तो Tvs Raider 125 दो वेरिएंट में आती है , base model की price 77,500  तक होगी और टॉप मॉडल की प्राइस 86,437 तक जायेगी।

Mahindra Bolero के डेशिंग लुक ने किया ग्राहकों को दीवाना, 31kmpl माइलेज के साथ किया Thar को फेल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबो के बजट में आया Vivo T3x 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने कीमत लांच होगा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन , जाने फीचर Realme Narzo 70x 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, जाने कीमत इंदौर मंडी में फसलों के भाव ने किसानो को रातो रत किया मालामाल, देखिये इंदौर मंडी भाव मंदसौर मंडी में फसलों के भाव में भरी उछाल, देखिये ताजा रिपोर्ट